IPL 2020 पर कोरोना वायरस का कहर, खाली स्टेडियम में खेले जा सकते है मुकाबले
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 के आयोजन का मुद्दा गंभीर होता जा रहा है और इसकी शुरुआत में अब ज़्यादा समय नहीं बचा है। IPL के आयोजन से पहले रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ का दर्शकों के बिना खेला जाना भी टूर्नामेंट के लिए बड़ा झटका है। 14 मार्च को IPL गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग होनी है और इस बात की ज़्यादा उम्मीद है कि IPL को निरस्त करने की बजाय इसे दर्शकों के बिना खेला जा सकता है।
दर्शकों का मैदान में जाना संभव नहीं- किरण रिजिजू
केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने IPL के बारे में कहा, "हम खेलों के आयोजन को नहीं रोक रहे हैं, लेकिन एक जगह ज़्यादा लोगों को इकट्ठा नहीं होने देना चाहते हैं।" उन्होंने यह भी संकेत दिए कि IPL के दौरान दर्शकों को स्टेडियम में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। रिजिजू ने कहा कि देश के स्वास्थ्य के लिए सतकर्ता बरती जानी काफी जरूरी है।
लोगों के स्वास्थ्य के साथ नहीं होना चाहिए खिलवाड़- रिजिजू
IPL के मैचों में काफी ज़्यादा संख्या में लोगों के पहुंचने को ध्यान में रखते हुए रिजिजू ने कहा कि आयोजकों को यह बात ध्यान रखनी होगी कि लोगों के स्वास्थ्य को खतरे में नहीं डाला जाए। रिजिजू ने कहा, "देश का स्वास्थ्य किसी भी अन्य चीज से कहीं ज़्यादा जरूरी है। हम मैच के आयोजन को नहीं रोक रहे हैं, लेकिन हमारा कहना है कि यदि आप आयोजन कर रहे हैं तो सभी नियमों को फॉलो करिए।"
विदेश मंत्रालय ने दिया IPL को रद्द करने का सुझाव
भारत सरकार की विदेश मंत्रालय ने IPL का आयोजन नहीं करने का सुझाव दिया है, लेकिन उनका कहना है कि इस पर आखिरी फैसला आयोजकों को लेना होगा। इसके अलावा यह रिपोर्ट्स भी आ रही हैं कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच की वनडे सीरीज़ के दो मैच भी दर्शकों के बिना खेले जा सकते हैं। लखनऊ में होने वाला दूसरा और कोलकाता में होने वाला तीसरा वनडे दर्शकों के बिना खेला जा सकता है।
15 अप्रैल तक IPL में हिस्सा नहीं ले सकेंगे विदेशी खिलाड़ी
कोरोना के प्रभाव के चलते भारत सरकार ने 15 अप्रैल तक के लिए वीजा निलंबित कर दिए हैं। BCCI के एक सूत्र के मुताबिक IPL में हिस्सा लेने वाले विदेशी खिलाड़ी बिजनेस वीजा कैटेगिरी में आते हैं और इसी कारण उनका 15 अप्रैल तक भारत आना संभव नहीं है। 15 अप्रैल तक राजनयिक, सरकारी, संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं, एम्प्लॉयमेंट और प्रोजेक्ट वीजा को छोड़कर अन्य सभी वीजा 15 अप्रैल तक के लिए निलंबित कर दिए गए हैं।
ला-लीगा निलंबित, दर्शकों के बिना खेला जाएगा ISL फाइनल
कोरोना वायरस के प्रभाव के चलते इंडियन सुपर लीग (ISL) का फाइनल दर्शकों के बिना खेला जाएगा। इस सीजन का फाइनल चेन्नइयिन FC और ATK के बीच 14 मार्च को गोवा में खेला जाना है। इसके अलावा स्पेन की टॉप टियर लीग ला- लीगा को दो मैचवीक के लिए निलंबित कर दिया गया है। इटली की सेरी-ए पहले ही कम से कम 03 अप्रैल तक के लिए निलंबित कर दी गई है।