IPL 2020: कोरोना के कारण अब 15 अप्रैल को होगी टूर्नामेंट की शुरुआत
कोरोना वायरस के प्रभाव के चलते इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन के आयोजन पर संकट मंडरा रहा है। अब बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया (BCCI) ने टूर्नामेंट के आयोजन की तिथि को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है। 29 मार्च से शुरु होने वाले IPL को अब अगले महीने 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया है। यह फैसला BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली और सेक्रेटरी जय शाह ने लिया है।
दर्शकों की मौजूदगी पर अभी भी है संशय
भले ही IPL के आयोजन को लगभग 15 दिन और आगे खिसका दिया गया है, लेकिन दर्शकों की इसमें सहभागिता को लेकर अभी संशय बना हुआ है। 15 अप्रैल से शुरु होने वाले IPL में दर्शक जाएंगे अथवा नहीं, इस पर फैसला लेना बाकी है।
सतर्कता बरतने के लिए IPL को बढ़ाया गया आगे- BCCI प्रेस रिलीज
BCCI ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा कि उन्होंने कोरोना वायरस को देखते हुए सतर्कता बरतने के लिए IPL के आयोजन को 15 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है। रिलीज में आगे कहा गया कि BCCI अपने निवेशकों, आम लोगों के स्वास्थ्य को लेकर सजग है और सभी के बचाव के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। BCCI आगे इस मामले को लेकर सरकार के साथ करीब से काम करेगी।
साफ हो सकता है विदेशी खिलाड़ियों के भारत आने का रास्ता
वर्तमान परिस्थिति में भारत सरकार ने 15 अप्रैल तक लगभग सभी प्रकार के वीजा पर प्रतिबंध लगाया हुआ है, इसका असर IPL के लिए आने वाले विदेशी खिलाड़ियों पर भी पड़ने वाला था। कोई भी फ्रेंचाइजी विदेशी खिलाड़ियों के बिना IPL खेलने को किसी भी हाल में राजी नहीं होगी। 15 अप्रैल से IPL शुरु होने पर विदेशी खिलाड़ियों का वीजा हासिल करना और भारत आने का रास्ता साफ हो सकता है।
सिसोदिया ने कहा- दिल्ली में नहीं होंगे IPL के मैच
इससे पहले दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज ही कहा है कि वह दिल्ली में IPL के आयोजन को बैन करेंगे। सिसोदिया ने साथ ही यह भी कहा कि वह दिल्ली में किसी भी ऐसे इवेंट के आयोजन की अनुमति नहीं देंगे जिसमें ज़्यादा लोग इकट्ठा हों। ऐसे में जब IPL को ही 15 अप्रैल तक आगे खिसका दिया गया है तो आने वाले समय में दिल्ली से ये बैन हट सकता है।
PSL पर भी पड़ा कोरोना वायरस का असर
कोरोना वायरस का असर पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) पर भी पड़ा है। इसमें खेल रहे आठ विदेशी खिलाड़ी (लियाम लिविंगस्टोन, लियाम डाउसन, टॉम बैंटन, कार्लोस ब्रेथवेट, अलेक्स हेल्स, कैमरून डेलपोर्ट, जेम्स विंस और रिली रोसू) कोरोना वायरस के कारण स्वदेश लौटेंगे।
कोरोना के कारण निलंबित हो चुके हैं कई स्पोर्ट्स इवेंट
कोरोना वायरस के चलते सबसे पहले इटली ने अपनी टॉप टियर फुटबॉल लीग सेरी-ए समेत अन्य सभी खेलों के आयोजन पर रोक लगाई। हाल ही में स्पैनिश टॉप टियर ला-लीगा को भी दो मैचवीक के लिए निलंबित कर दिया गया। चैंपियन्स लीग में मैनचेस्टर सिटी बनाम रियल मैड्रिड और प्रीमियर लीग में सिटी बनाम आर्सनल मुकाबला रद्द हो चुका है। भारत में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ टूर्नामेंट को बीच में ही स्थगित करना पड़ा।