एशेज 2019, तीसरा टेस्ट: पढ़ें मैच प्रीव्यू, Dream 11 और टीवी इंफो
क्या है खबर?
पहले दो मुकाबलों में शानदार प्रतियोगिता के बाद अब इंग्लैंड हेडिंग्ले में एशेज सीरीज़ के तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगा।
तीसरे टेस्ट की शुरुआत से पहले ऑस्ट्रेलिया के पास 1-0 की लीड है और इंग्लैंड के लिए इस लीड को बराबर करना बेहद जरूरी है।
पिछला मुकाबला, जो लॉर्ड्स में ड्रॉ रहा था, में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनाया था।
तीसरे मुकाबले में स्टीव स्मिथ की मौजूदगी का फायदा भी इंग्लैंड लेना चाहेगी।
मार्नस लाबूशाग्ने
क्या फिर अपना जौहर दिखा पाएंगे लाबूशाग्ने?
पहली पारी में चोटिल होने वाले स्मिथ दूसरी पारी से बाहर हो गए थे और उनकी जगह मार्नस लाबूशाग्ने को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया।
कन्कूजन सब्सीच्य़ूट के तौर पर मुकाबला खेलने वाले लाबूशाग्ने टेस्ट क्रिकेट में पहले खिलाड़ी बने थे।
दूसरी पारी में 59 रनों की पारी खेलकर लाबूशाग्ने ने ऑस्ट्रेलिया के लिए मैच ड्रॉ कराया था।
अब देखना होगा कि क्या एक बार फिर वह अपनी शानदार बल्लेबाजी से ऑस्ट्रेलिया की मदद कर सकेंगे या नहीं।
मिचेल स्टार्क
क्या स्टार्क को उतारेगी ऑस्ट्रेलिया?
हेडिंग्ले में ऑस्ट्रेलिया अपने तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को खेलने का मौका देने के बारे में सोच रही होगी।
पहले दो टेस्ट मैचों में स्टार्क को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई थी।
तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और स्टार्क की तिकड़ी के साथ उतर सकती है।
स्मिथ की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी कमजोर नजर आ रही है।
इंग्लैंड
जो रूट और जोफ्रा आर्चर होंगे इंग्लैंड के मुख्य खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया की मजबूत गेंदबाजी लाइनअप के सामने इंग्लैंड शानदार बल्लेबाजी करके अपना काम आसान करना चाहेगी।
फिलहाल जो रूट के बल्ले से कुछ खास रन नहीं निकले हैं और उन्हें फॉर्म में लौटने की जरूरत है।
जोफ्रा आर्चर के रूप में इंग्लैंड के पास सबसे बड़ा हथियार है और वे आर्चर द्वारा अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे।
अपने डेब्यू मुकाबले में आर्चर ने शानदार पेस और लेंथ के साथ गेंदबाजी की थी। इंग्लैंड के पास भी मजबूत गेंदबाजी आक्रमण है।
Dream 11
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: Dream 11 और टीवी इंफो
बल्लेबाज: रोरी बर्न्स, उस्मान ख्वाजा, जो रूट, मार्नस लाबूशाग्ने और ट्रेविस हेड।
विकेटकीपर: जोस बटलर।
ऑलराउंडर: बेन स्टोक्स।
गेंदबाज: जोफ्रा आर्चर (कप्तान), पैट कमिंस (उप-कप्तान), क्रिस वोक्स और नॉथन ल्यॉन।
मुकाबले को गुरुवार दोपहर 03:30 बजे भारतीय समयानुसार सोनी सिक्स और सोनी सिक्स एचडी पर देखा जा सकता है।