
IPL में शिखर धवन द्वारा खेली गई पांच बेस्ट पारियों पर एक नजर
क्या है खबर?
भारतीय ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के हर सीजन में अपने बल्ले का कमाल दिखाया है।
IPL में किए गए शानदार प्रदर्शनों का ही कमाल है कि धवन को भारतीय टीम में जगह मिली थी।
अब तक खेले 159 IPL मैचों में धवन ने 4,579 रन बनाए हैं और इस दौरान उन्होंने कई अदभुत पारियां खेली हैं।
एक नजर डालते हैं धवन द्वारा IPL में खेली गई पांच बेस्ट पारियों पर।
#1
IPL में धवन की सर्वोच्च पारी
IPL 2019 के मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 178/7 का स्कोर खड़ा किया था।
स्कोर का पीछा करने उतरी दिल्ली ने 57 के स्कोर पर ही दो विकेट गंवा दिए थे।
शिखर धवन ने एक छोर संभालते हुए तेजी से रन बनाना जारी रखा और 63 गेंदों में नाबाद 97 रनों की पारी खेली।
11 चौके और दो छकके लगाते हुए धवन ने 18.5 ओवरों में ही दिल्ली को जीत दिलाई।
#2
डेक्कन चार्जर्स के लिए धवन ने खेली बेहतरीन पारी
IPL 2011 के मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए डेक्कन चार्जर्स के लिए धवन ने शानदार पारी खेली थी।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी डेक्कन के लिए धवन ने 57 गेंदों में नाबाद 95 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान धवन ने 14 चौके और एक छक्का लगाते हुए डेक्कन को 198/2 के स्कोर तक पहुंचाया था।
जवाब में KXIP की टीम 116 के स्कोर पर ही सिमट गई थी।
#3
सनराइजर्स को दिलाई बड़ी जीत
IPL 2018 के मुकाबले में ऋषभ पंत (128*) की शानदार पारी की बदौलत दिल्ली ने सनराइजर्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 187/5 का स्कोर खड़ा किया था।
स्कोर का पीछा करने उतरी सनराइजर्स को 15 के स्कोर पर ही पहला झटका लग गया था।
धवन ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 50 गेंदों में नाबाद 92 रनों की पारी खेली जिसमें नौ चौके और चार छक्के शामिल थे।
सनराइजर्स ने नौ विकेट शेष रहते मुकाबला अपने नाम किया था।
#4
दिल्ली के खिलाफ खेली जोरदार पारी
IPL 2012 के मुकाबले में दिल्ली के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए डेक्कन चार्जर्स ने 187/4 का स्कोर बनाया था।
धवन ने रन आउट होने से पहले 49 गेंदों में 84 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके और पांच छक्के लगाए।
जवाब में डेविड वॉर्नर ने 54 गेंदों में नाबाद 105 रनों की धुंआधार पारी खेलते हुए दिल्ली को 16.4 ओवरों में ही आसान जीत दिला दी थी।
#5
धवन और गेंदबाजों की बदौलत सनराइजर्स ने मुंबई को हराया
IPL 2016 के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 177/3 का स्कोर बनाया था।
इस दौरान धवन ने 57 गेंदों में 82 रन बनाए और अपनी पारी में 10 चौके और एक छक्का लगाया।
मुस्तफिजुर रहमान और आशीष नेहरा ने 3-3 विकेट लेते हुए मुंबई की पारी को झकझोर दिया और उन्हें 92 के स्कोर पर ही समेटते हुए सनराइजर्स को 85 रनों से मुकाबला जिता दिया।