Page Loader
टेस्ट क्रिकेट: इन बल्लेबाजों ने सबसे कम मैचों में पूरे किए हैं 9,000 रन  
विलियमसन ने 103 टेस्ट में पूरे किए अपने 9,000 रन (तस्वीर: एक्स/@ICC)

टेस्ट क्रिकेट: इन बल्लेबाजों ने सबसे कम मैचों में पूरे किए हैं 9,000 रन  

Nov 30, 2024
01:42 pm

क्या है खबर?

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाए। अपनी पहली पारी में 93 रन बनाने वाले विलियमसन दूसरी पारी में 61 रन बनाकर आउट हुए। अपनी दूसरी पारी के दौरान विलियमसन ने टेस्ट प्रारूप में 9,000 रन पूरे किए। इस बीच टेस्ट में सबसे तेज 9,000 रन (सबसे कम मैचों में) बनाने वाले बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं।

#1 

स्टीव स्मिथ (99 टेस्ट)

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान अपने 9,000 टेस्ट रन पूरे किए थे। उन्होंने इस आंकड़े को छूने के लिए 99 टेस्ट का सहारा लिया था। अपने लगभग डेढ़ दशक लम्बे टेस्ट करियर में पूर्व कप्तान ने अब तक 110 मैच खेले हैं, जिसमें 56.40 की औसत से 9,702 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 32 शतक और 41 अर्धशतक लगाए हैं।

#2 

ब्रायन लारा (101 टेस्ट)

वेस्टइंडीज के पूर्व महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने 2004 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केप टाऊन टेस्ट के दौरान अपने 9,000 टेस्ट रन पूरे किए थे। उन्होंने 101 टेस्ट की पारियों 177 में ये आंकड़ा छूआ था। लारा ने अपने टेस्ट करियर में कुल 131 टेस्ट खेले, जिसमें 52.88 की औसत के साथ 11,953 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने 400* रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 34 शतक और 48 अर्धशतक लगाए थे।

#3 

केन विलियमसन (103 टेस्ट)

विलियमसन टेस्ट में 9,000 रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के पहले और विश्व के कुल 19वें बल्लेबाज बने थे। उन्होंने 103 टेस्ट की 182 पारियों में ये आंकड़ा छूआ है। वे संयुक्त रूप से तीसरे सबसे तेज 9,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। पूर्व कीवी कप्तान के अब 54.75 की औसत के साथ 9,035 रन अपने नाम किए। इस बीच उन्होंने 32 शतक और 37 अर्धशतक अपने नाम कर लिए हैं।

#4 

कुमार संगाकारा और यूनिस खान (103 टेस्ट)

श्रीलंका के कुमार संगाकारा और पाकिस्तान के यूनिस खान ने अपने-अपने 103वें टेस्ट में 9,000 रन पूरे किए थे। संगाकारा ने 172 पारियों में और यूनिस ने 174 पारियों में ये आंकड़ा छूआ था। श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपने टेस्ट करियर में 57.40 की औसत के 12,400 साथ रन बनाए थे। उन्होंने 38 शतक और 52 अर्धशतक लगाए थे। यूनिस ने अपने करियर में 52.05 की औसत से 10,099 रन (शतक- 34) बनाए थे।

जानकारी

भारतीय बल्लेबाजों में द्रविड़ हैं शीर्ष पर  

भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो राहुल द्रविड़ ने 104 टेस्ट की 176 पारियों में 9,000 टेस्ट रन पूरे किए थे। वहीं, सुनील गावस्कर 110 टेस्ट, सचिन तेंदुलकर 111 टेस्ट, और विराट कोहली ने 116 टेस्ट में ये आंकड़ा छूआ था।