भारत बनाम न्यूजीलैंड: भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहली बार सभी 10 विकेट ऑफ स्पिनर ने लिए
भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन कीवी टीम की पहली पारी 259 रन पर समाप्त हो गई। इस मैच में भारतीय टीम ने 2 ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया है। न्यूजीलैंड की पहली पारी में सभी विकेट इन्हीं दोनों खिलाड़ियों ने लिए। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका है जब भारत के लिए सभी विकेट ऑफ स्पिनर ने लिए हैं।
कैसी रही दोनों खिलाड़ियों की गेंदबाजी?
अश्विन ने 24 ओवर गेंदबाजी की और 2 मेडन ओवर के साथ 64 रन खर्च किए। उनके खाते में 3 विकेट आए। सुंदर ने 23.1 ओवर गेंदबाजी की और 4 मेडन ओवर के साथ 59 रन खर्च करते हुए 7 विकेट झटके। यह उनके टेस्ट करियर का पहला 5 विकेट हॉल रहा। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप और रविंद्र जडेजा ने भी गेंदबाजी की, लेकिन उन्हें 1 भी सफलता नहीं मिल पाई।
अश्विन ने हासिल किया बड़ा मुकाम
अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना तीसरा विकेट लेते ही बड़ा मुकाम हासिल किया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज नाथन लियोन (530 विकेट) को पीछे छोड़ा है। वह विश्व क्रिकेट में सातवें सर्वाधिक टेस्ट विकेट वाले गेंदबाज बने। खेल के सबसे बड़े प्रारूप में अश्विन से ज्यादा विकेट सिर्फ मुथैया मुरलीधन (800), शेन वॉर्न (708), जेम्स एंडरसन (704), अनिल कुंबले (619), स्टुअर्ट ब्रॉड (604) और ग्लेन मैक्ग्रा (563) ने लिए हैं।