नीलामी के बाद कैसी दिखती है LSG की टीम? ये हो सकती है बेस्ट प्लेइंग इलेवन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG ) ने ऋषभ पंत समेत कुछ बड़े खिलाड़ियों पर दांव लगाया। पंत को LSG ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा और वह IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने। दिलचस्प रूप से पंत पिछले सीजन तक दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम की कप्तानी कर रहे थे। इस बीच नीलमी के बाद LSG की मजबूत प्लेइंग इलेवन के बारे में जानते हैं।
LSG ने इन खिलाड़ियों पर लगाया बड़ा दांव
LSG ने पंत के साथ-साथ भारतीय तेज गेंदबाज आवेश खान, आकाशदीप, और दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर पर भी अच्छा दांव लगाया। LSG ने आवेश को 9.75 करोड़ रुपये में अपने साथ शामिल किया। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था। LSG ने 1 करोड़ रुपये की बेस प्राइस वाले आकाशदीप के लिए 8 करोड़ रुपये और 1.5 करोड़ रुपये को बेस प्राइस वाले मिलर के लिए 7.50 करोड़ रुपये खर्च किए।
नीलामी से पहले LSG ने इन खिलाड़ियों को किया था रिटेन
LSG ने निकोलस पूरन को सर्वाधिक 21 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया था। इसके साथ-साथ LSG ने रवि बिश्नोई (11 करोड़ रुपये), मयंक यादव (11 करोड़ रुपये), मोहसिन खान(4 करोड़ रुपये) और आयुष बडोनी (4 करोड़ रुपये) को भी अपने साथ बरकरार रखा था।
नीलामी के बाद ऐसी है LSG की पूरी टीम
बल्लेबाज: ऋषभ पंत, डेविड मिलर, एडेन मार्करम, मैथ्यू ब्रीट्जके, अब्दुल समद, आर्यन जुयाल, हिम्मत सिंह और निकोलस पूरन। ऑलराउंडर: मिचेल मार्श, दिग्वेश सिंह, युवराज चौधरी, अर्शिन चौधरी, आरएस हंगरगेकर और आयुष बडोनी। गेंदबाज: आवेश खान, आकाश दीप, एम सिद्धार्थ, शाहबाज अहमद, मयंक यादव, आकाश सिंह, मोहसिन खान, शमर जोसफ, प्रिंस यादव और रवि बिश्नोई। नीलामी के बाद LSG के दल में कुल 24 खिलाड़ी हैं, जिसमें 18 भारतीय और 6 विदेशी शामिल हैं।
ऐसी हो सकती है LSG की मजबूत प्लेइंग इलेवन
LSG की टीम से मार्श, मिलर और पूरन के रूप में विदेशी खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। एडेन मार्करम को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। तेज गेंदबाजी में आवेश, आकाशदीप और मयंक की तिकड़ी एक साथ नजर आ सकती है। ऐसी हो सकती है LSG की मजबूत प्लेइंग इलेवन: मिचेल मार्श, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आकाशदीप, आवेश खान, मोहसिन खान और मयंक यादव।
ऋषभ पंत हो सकते हैं टीम के नये कप्तान
IPL 2025 में LSG की टीम पंत की कप्तानी में नजर आ सकती है। वह लीग में DC का नेतृत्व कर चुके हैं। उनके अलावा पूरन भी कप्तानी के दावेदार होंगे, जिन्हें टीम ने रिटेन किया था।