Page Loader
पर्थ टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया 104 रन पर ऑलआउट, भारत को मिली 46 रन की बढ़त
भारतीय टीम ने जोरदार वापसी की है (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

पर्थ टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया 104 रन पर ऑलआउट, भारत को मिली 46 रन की बढ़त

Nov 23, 2024
09:57 am

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे पर्थ टेस्ट में कंगारू टीम 150 रन के जवाब में सिर्फ 104 रन पर ऑलआउट हो गई। उनका कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं लगा पाया। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लिए हैं। एक समय ऐसा लग रहा था कि कंगारू टीम 100 रन भी नहीं बना पाएगी, लेकिन मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने पारी को 100 से पार पहुंचा दिया।

लेखा-जोखा

ऑस्ट्रेलिया पारी का लेखा-जोखा 

कंगारू टीम को शुरुआत से ही झटके लगे। सबसे बड़ी पारी स्टार्क ने खेली। उन्होंने 112 गेंदों का सामना करते हुए 26 रन बनाए। भारत के लिए सभी विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए। मोहम्मद सिराज ने 2 और हर्षित राणा को 3 विकेट मिले। आखिरी विकेट के लेने के लिए भारतीय गेंदबाजों को मेहनत करनी पड़ी। हेजलवुड और स्टार्क के बीच 110 गेंदों में 25 रन की साझेदारी हुई। बुमराह के टेस्ट करियर का 11वां 5 विकेट हॉल रहा।

उपलब्धि

बुमराह ने की कपिल देव की बराबरी 

बुमराह सेना देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने के मामले में कपिल देव की बराबरी कर ली है। इस खिलाड़ी का यह 7वां 5 विकेट हॉल है। कपिल ने भी सेना देशों में 7 बार 5 विकेट हॉल लिए थे। इन खिलाड़ियों के आगे सिर्फ इमरान खान (8), मुथैया मुरलीधरन (10) और वसीम अकरम (11) हैं। सीरीज में 5 टेस्ट खेले जाने हैं। ऐसे में कपिल का रिकॉर्ड टूट भी सकता है।

जानकारी

स्मिथ गोल्डन डक का हुए शिकार 

ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान स्टीव स्मिथ अपनी पहली ही गेंद पर आउट हो गए। उनका विकेट बुमराह ने लिया। स्मिथ सिर्फ दूसरी बार गोल्डन डक पर आउट हुए हैं। साल 2014 में उन्हें दिग्गज डेल स्टेन ने गोल्डन डक पर आउट किया था।

भारत

कैसी रही थी भारत की पहली पारी?

मैच में भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। उनका यह फैसला गलत साबित हुआ था। भारतीय टीम के लिए भी कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं लगा पाया था। अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे नितीश रेड्डी ने सबसे बड़ी 41 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके थे। भारतीय टीम 150 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी।

उपलब्धि

बुमराह ने हासिल की ये बड़ी उपलब्धि 

ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर सिर्फ 3 भारतीय गेंदबाजों ने 1 से ज्यादा बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। ये खिलाड़ी कपिल, मोहम्मद शमी और बुमराह हैं। शमी ने 2 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। कपिल ने ऑस्ट्रेलिया में 5 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। साल 2000 के बाद सिर्फ 2 भारतीय कप्तानों ने ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर 5 विकेट हॉल लिए हैं। बुमराह से पहले अनिल कुंबले ने साल 2007 में यह कारनामा किया था।

शर्मनाक

घरेलू टेस्ट में भारत के खिलाफ दूसरा छोटा स्कोर 

ऑस्ट्रेलिया की टीम 104 के स्कोर पर ऑलआउट हुई। यह भारत के खिलाफ घरेलू टेस्ट में उनका दूसरा सबसे कम टीम स्कोर है। साल 1981 के सिडनी टेस्ट में वे सिर्फ 83 रन पर ढेर हो गए थे। यह इस प्रारूप में भारत के खिलाफ उनका चौथा सबसे कम स्कोर भी है। यह साल 2000 के बाद से घरेलू मैदान पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया का सबसे कम स्कोर भी है।