रविचंद्रन अश्विन टेस्ट में सातवें सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज बने, नाथन लियोन को पीछे छोड़ा
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अब टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सातवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ पुणे में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट के दौरान यह कीर्तिमान हासिल किया है। इसके साथ-साथ वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
लियोन को पीछे छोड़ सातवें सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज बने अश्विन
अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना तीसरा विकेट लेते ही बड़ा मुकाम हासिल किया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज नाथन लियोन (530) को पीछे छोड़ा और वह विश्व क्रिकेट में सातवें सर्वाधिक टेस्ट विकेट वाले गेंदबाज बने। खेल के सबसे बड़े प्रारूप में अश्विन से ज्यादा विकेट सिर्फ मुथैया मुरलीधन (800), शेन वॉर्न (708), जेम्स एंडरसन (704), अनिल कुंबले (619), स्टुअर्ट ब्रॉड (604) और ग्लेन मैक्ग्रा (563) ने लिए हैं।
अश्विन ने WTC में लियोन को पीछे छोड़ा
अश्विन ने WTC के तीनों चक्र को मिलाकर कुल 39 मैच खेले हैं, जिसमें लगभग 20 की औसत के साथ 189* विकेट लिए हैं। उन्होंने लियोन को ही पीछे छोड़ा। ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ने 43 टेस्ट में 26.70 की औसत से 187 विकेट चटकाए हैं। इस सूची में तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के ही पैट कमिंस हैं, जिन्होंने 22.81 की औसत से 175 विकेट लिए हैं। अश्विन के अलावा कोई अन्य भारतीय गेंदबाज 150 विकेट का आंकड़ा नहीं छू सका है।
तीनों WTC चक्र में 50 से अधिक विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज हैं अश्विन
अश्विन ने WTC 2019-21 में 14 मैचों में 20.33 की औसत के साथ सर्वाधिक 71 विकेट लिए थे। दूसरे चक्र में उन्होंने 13 मैचों में 19.67 की औसत से 61 विकेट चटकाए थे। WTC 2021-23 में उनसे ज्यादा विकेट सिर्फ लियोन (88) और कगिसो रबाडा (67) ने लिए थे। अश्विन मौजूदा चक्र में भी फिलहाल 55 से अधिक विकेट ले चुके हैं। वह तीनों चक्र में 50 से अधिक विकेट लेने वाले इकलोते गेंदबाज हैं।
बेमिसाल रहा है अश्विन का टेस्ट करियर
अश्विन ने पहला टेस्ट साल 2011 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 104 मुकाबले खेले हैं। इसकी 196 पारियों में लगभग 24 की औसत से 531 विकेट झटके हैं। उन्होंने 25 बार 4 विकेट हॉल और 37 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/59 का रहा है। दूसरी तरफ बल्लेबाजी में वह 145 पारियों में 26.44 की औसत से 3,438 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक शामिल है।