केन विलियमसन का वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल मैचों में कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का सामना भारतीय क्रिकेट टीम से 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। इस अहम मैच में कीवी टीम अपने कप्तान केन विलियमसन से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। उनका इस विश्व कप में सीमित मैचों में अच्छा प्रदर्शन रहा है। वह चौथी बार विश्व कप के सेमीफाइनल में खेलने के लिए तैयार हैं। आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
चोट के कारण सिर्फ 3 मैच ही खेल सके हैं विलियमसन
वनडे विश्व कप 2023 में विलियमसन फिटनेस कारणों से शुरुआती कुछ मैचों में नहीं खेल सके थे। उन्होंने 3 मैचों में 93.50 की औसत के साथ 187 रन बनाए हैं। उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ मैच में नाबाद 78 रन बनाए थे। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ वह शतक बनाने से चूक गए थे और 95 रन बनाकर आउट हुए थे। अपने तीसरे मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम के विरुद्ध उन्होंने 14 रन बनाए थे।
अब तक 3 विश्व कप सेमीफाइनल में खेले हैं विलियमसन
विलियमसन अब तक विश्व कप के 3 सेमीफाइनल मैचों में खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 31.66 की औसत के साथ कुल 95 रन बनाए हैं। श्रीलंका के खिलाफ 2011 संस्करण के सेमीफाइनल में उन्होंने 22 रन बनाए थे। 2015 में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध उन्होंने सिर्फ 6 रन की पारी खेली थी। पिछले संस्करण के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड का सामना भारत से ही हुआ था, जिसमें उन्होंने 67 रन बनाए थे।
भारत के खिलाफ कैसे हैं विलियमसन के आंकड़े?
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ विलियमसन ने पहला वनडे मुकाबला साल 2010 में खेला था। उन्होंने अब तक 28 मुकाबले खेले हैं और इसकी 27 पारियों में 43.12 की औसत से 1,078 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 1 शतक और 9 अर्धशतक लगाए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 118 रन रहा है। भारत के अलावा पाकिस्तान (1,198) एकमात्र ऐसी टीम है जिसके खिलाफ विलियमसन ने 1,000 से ज्यादा रन बनाए हैं।
विलियमसन के वनडे करियर पर एक नजर
विलियमसन ने वनडे क्रिकेट में अपना पहला मुकाबला भारतीय टीम के खिलाफ साल 2010 में खेला था। उन्होंने अब तक 164 वनडे मैच खेले हैं। इसकी 156 पारियों में वह 48.49 की औसत से 6,741 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। उनके बल्ले से 148 रन के सर्वोच्च स्कोर के आठ 13 शतक और 44 अर्धशतक निकले हैं। वह वनडे प्रारूप में न्यूजीलैंड की ओर से 5वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
जब भी किसी कीवी बल्लेबाज ने विश्व कप में 500 से अधिक रन बनाए, तो उस संस्करण में टीम फाइनल में पहुंची है। इससे पहले 2015 में मार्टिन गुप्टिल ने 547 रन बनाए थे। इसके बाद 2019 में केन विलियमसन ने 578 रन बनाए थे।