Page Loader
IPL 2025 नीलामी: डेविड वार्नर और मयंक अग्रवाल समेत इन प्रमुख खिलाड़ियों को नहीं मिला खरीदार 
वार्नर को नहीं मिला खरीदार (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025 नीलामी: डेविड वार्नर और मयंक अग्रवाल समेत इन प्रमुख खिलाड़ियों को नहीं मिला खरीदार 

Nov 26, 2024
10:08 am

क्या है खबर?

सऊदी अरब के जेद्दा में हुई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की 2 दिवसीय बड़ी नीलामी में कई खिलाड़ियों की किस्मत चमकी। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपये में खरीदा और वह लीग इतिहास में अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बने। दूसरी तरफ कुछ ऐसे प्रमुख खिलाड़ी भी रहे, जिन्हें नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिल सका। आइए उन खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं।

वार्नर और स्मिथ 

डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ में नहीं दिखाई गई दिलचस्पी 

IPL के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज वार्नर पर किसी फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। वह पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की ओर से खेले थे। वार्नर ने 2009 से लेकर 2024 तक IPL में कुल 184 मैच खेले, जिसमें 40.52 की औसत और 139.77 की स्ट्राइक रेट के साथ 6,565 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को भी कोई खरीदार नहीं मिला। वह आखिर बार इस लीग में 2021 में खेले थे।

शार्दुल और पृथ्वी

शार्दुल ठाकुर और पृथ्वी शॉ को नहीं मिला खरीदार 

IPL 2025 की नीलामी में शार्दुल ठाकुर और पृथ्वी शॉ का नहीं बिक पाना बड़ा हैरान करने वाली घटना रहा। ठाकुर पिछले सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की ओर से खेले थे। IPL 2024 में उनका अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा, जिसके बाद ठाकुर को CSK की टीम ने रिटेन नहीं किया था। दूसरी तरफ पृथ्वी IPL 2024 में DC की टीम का हिस्सा थे। हालांकि, उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा था।

मुस्तफिजुर और विलियमसन 

मुस्तफिजुर रहमान और केन विलियमसन भी रहे अनसोल्ड

बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन में भी किसी फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। नीलामी में इन दोनों खिलाड़ियों का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था। बांग्लादेशी तेज गेंदबाज 2016 से इस लीग में खेल रहे हैं और अब तक 5 टीमों का प्रतिनिधित्व कर चुके थे। IPL 2024 में विलियमसन गुजरात टाइटंस (GT) का हिस्सा थे। हालांकि, पिछले 2 सीजन में उन्हें सिर्फ 3 मुकाबले ही खेलने को मिले थे।

अन्य खिलाड़ी 

इन खिलाड़ियों को भी नहीं मिला खरीदार

2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस के साथ नीलामी में शामिल हुए तेज गेंदबाज उमेश यादव किसी भी फ्रेंचाइजी को आकर्षित करने में असफल रहे। अनुभवी स्पिनर पीयूष चावला भी नहीं बिक सके। अपने सालों के अनुभव और 50 लाख रुपये के बेस प्राइस के बावजूद उन्हें इस साल की नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला। वहीं मयंक अग्रवाल, जॉनी बेयरस्टो, मुजीब उर रहमान और डेरिल मिचेल पर भी किसी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई।