नीलामी के बाद कैसी दिखती है KKR की टीम? ये हो सकती है बेस्ट प्लेइंग इलेवन
सऊदी अरब के जेद्दा में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की 2 दिवसीय नीलामी सोमवार को सम्पन्न हुई, जिसमें सभी टीमों ने अपनी-अपनी योजनानुसार खिलाड़ियों पर दांव लगाए। गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने नीलामी में वेंकटेश अय्यर पर 23.75 करोड़ रुपये खर्च किए। वह पिछले सीजन में भी इसी टीम का हिस्सा थे। हालांकि, उन्हें टीम ने रिटेन नहीं किया था। आइए नीलामी के बाद KKR की टीम पर एक नजर डालते हैं।
KKR ने इन खिलाड़ियों पर लगाया बड़ा दांव
KKR ने दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नोर्खिया को 6.50 करोड़ रुपये देकर खरीदा। इस प्रोटियाज तेज गेंदबाज का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था। KKR ने अंगकृष रघुवंशी को 3 करोड़ रुपये देकर अपने साथ जोड़ा। इस युवा बल्लेबाज का बेस प्राइस महज 30 लाख रुपये था। दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक को KKR ने 3.60 करोड़ रुपये में अपने साथ साथ शामिल किया।
KKR ने इन खिलाड़ियों को किया था रिटेन
नीलामी से पहले KKR ने रिंकू सिंह (13 करोड़ रुपये), वरुण चक्रवर्ती (12 करोड़ रुपये), सुनील नरेन (12 करोड़ रुपये), आंद्रे रसेल (12 करोड़ रुपये), हर्षित राणा (4 करोड़ रुपये) और रमनदीप सिंह (4 करोड़ रुपये) को रिटेन किया था।
नीलामी के बाद ऐसी है KKR की पूरी टीम
बल्लेबाज: रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, अजिंक्य रहाणे और मनीष पांडे। विकेटकीपर: रहमानुल्लाह गुरबाज, लवनिथ सिसौदिया और क्विंटन डिकॉक। ऑलराउंडर: सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रोवमैन पॉवेल, रमनदीप सिंह, मोईन अली, वेंकटेश अय्यर और अनुकूल रॉय। गेंदबाज: हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, एनरिक नोर्खिया, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक और स्पेंसर जॉनसन। नीलामी के बाद KKR के दल में कुल 21 खिलाड़ी हैं, जिसमें 13 भारतीय और 8 विदेशी शामिल हैं। KKR के पर्स में सिर्फ 5 लाख रुपये शेष रहे।
ऐसी हो सकती है KKR की मजबूत प्लेइंग इलेवन
KKR की टीम नरेन, डिकॉक, रसेल और नोर्खिया के रूप में 4 विदेशी खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है। मोईन अली को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। वैभव और हर्षित के रूप में भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज हो सकते हैं। संभावित एकादश: सुनील नरेन, क्विंटन डिकॉक, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा और एनरिक नोर्खिया।
कौन होगा KKR का कप्तान?
KKR के पिछले सीजन में श्रेयस अय्यर कप्तान थे और उनके टीम से जाने के बाद नया कप्तान बनना निश्चित है। इस नीलामी में भारी रकम हासिल करने वाले वेंकटेश को टीम का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है।