
ICC टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और फाइनल में सबसे ज्यादा बार पहुंचे हैं ये कप्तान, देखिए सूची
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के 41वें मैच में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया। इसके साथ कीवी टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें काफी प्रबल हो गईं।
दूसरी ओर पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदे लगभग खत्म हो गई हैं। हालांकि, न्यूजीलैंड टीम अभी ऑफिशियली सेमीफाइनल में नहीं पहुंची है।
अगर ऐसा होता है तो केन विलियमसन संयुक्त रूप से ICC टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और फाइनल में सर्वाधिक बार पहुंचे वाले कप्तान बनेंगे।
प्रदर्शन
विलियमसन कर सकते धोनी की बराबरी
विलियमसन ने बतौर कप्तान अब तक 5 बार ICC टूर्नामेंट में सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंच चुके हैं।
इस सूची में शीर्ष पर अभी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं।
दोनो ही कप्तान ICC टूर्नामेंट में सेमीफाइनल और फाइनल में 6-6 बार पहुंचे थे। भारत ने 2011 में धोनी की कप्तानी में विश्व कप, 2007 में टी-20 विश्व कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी।
प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया ने जीते 5 विश्व कप
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के नाम सबसे ज्यादा विश्व कप जीतने का रिकॉर्ड है। कंगारू टीम ने अब तक 5 बार (1987, 1999, 2003, 2007, 2015) विश्व कप पर कब्जा जमाया।
इसके अलावा वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (1975, 1979) और भारतीय क्रिकेट टीम (1987, 2011) ने 2-2 बार विश्व कप जीता है।
साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम (1992), श्रीलंका (1996) और इंग्लैंड (2019) ने 1-1 बार विश्व कप की ट्रॉफी उठाई है।