पर्थ टेस्ट: जसप्रीत बुमराह ने 11वीं बार लिया 5 विकेट हॉल, जानिए उनके आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे पर्थ के पहले टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट झटके हैं। यह उनके टेस्ट करियर का 11वां 5 विकेट हॉल है। कंगारू टीम के खिलाफ यह दूसरा मौका है, जब बुमराह ने 5 विकेट हॉल लिया है। बुमराह के दोनों 5 विकेट हॉल ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर ही आए हैं। उनकी घातक गेंदबाजी के सामने कंगारू टीम का कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया।
कैसी रही बुमराह की गेंदबाजी?
बुमराह ने उस्मान ख्वाजा (8), नाथन मैकस्वीनी (10), स्टीव स्मिथ (0), एलेक्स कैरी (21) और पैट कमिंस (3) को पवेलियन भेजा। भारतीय पारी 150 रन पर खत्म हुई थी। बुमराह ने ही टीम की वापसी कराई। उन्होंने 18 ओवर गेंदबाजी की और 6 मेडन ओवर के साथ 30 रन खर्च करते हुए ये विकेट लिए। हर्षित राणा और मोहम्मद सिराज ने बुमराह का अच्छे से साथ निभाया। कप्तान के तौर पर बुमराह ने पहली बार 5 विकेट हॉल लिया है।
बुमराह ने की कपिल देव की बराबरी
बुमराह सेना देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने के मामले में कपिल देव की बराबरी कर ली है। इस खिलाड़ी का यह 7वां 5 विकेट हॉल है। कपिल ने भी सेना देशों में 7 बार 5 विकेट हॉल लिए थे। इन खिलाड़ियों के आगे सिर्फ इमरान खान (8), मुथैया मुरलीधरन (10) और वसीम अकरम (11) हैं। सीरीज में 5 टेस्ट खेले जाने हैं। ऐसे में कपिल का रिकॉर्ड टूट भी सकता है।
बुमराह ने हासिल की ये उपलब्धि
ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर सिर्फ 3 भारतीय गेंदबाजों ने 1 से ज्यादा बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। ये खिलाड़ी कपिल, मोहम्मद शमी और बुमराह हैं। शमी ने 2 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। कपिल ने ऑस्ट्रेलिया में 5 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। साल 2000 के बाद सिर्फ 2 भारतीय कप्तानों ने ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर 5 विकेट हॉल लिए हैं। बुमराह से पहले अनिल कुंबले ने साल 2007 में यह कारनामा किया था।
कैसा रहा है बुमराह का टेस्ट करियर?
बुमराह ने पहला टेस्ट साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 41 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान 20.15 की शानदार औसत के साथ 178 विकेट लेने में सफल रहे हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/27 का रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस खिलाड़ी ने 8 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 15 पारियों में 19.18 की औसत से 37 विकेट झटके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ बुमराह ने सबसे ज्यादा 60 विकेट लिए हैं।