केन विलियमसन ने रचा इतिहास, 9,000 टेस्ट रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज बने
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के केन विलियमसन ने इतिहास रच दिया है। दरअसल, इस दिग्गज बल्लेबाज ने अपनी दूसरी पारी के दौरान टेस्ट करियर के 9,000 रन पूरे किए हैं। वह इस आंकड़े को छूने वाले न्यूजीलैंड के पहले और विश्व के कुल 19वें बल्लेबाज बन गए हैं। आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
बेमिसाल रहा है विलियमसन का टेस्ट करियर
विलियमसन ने अब तक 103 टेस्ट खेले हैं और इसकी 182 पारियों में लगभग 55 की औसत से 9,000 से अधिक रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 32 शतक और 36 अर्धशतक निकले हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 251 रन रहा है। न्यूजीलैंड की ओर से टेस्ट प्रारूप में उनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज 8,000 रन भी नहीं बना सका है। उनके बाद रॉस टेलर हैं, जिन्होंने 7,683 टेस्ट रन बनाए थे।
तीसरे सबसे तेज 9,000 टेस्ट रन
विलियमसन संयुक्त रूप से तीसरे सबसे तेज (मैचों के मामले में) 9,000 टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने इस मामले में श्रीलंका के कुमार संगाकारा और पाकिस्तान के यूनिस खान की बराबरी की है। बता दें कि इन दोनों पूर्व दिग्गजों ने 103 टेस्ट मैचों में अपने-अपने 9,000 टेस्ट रन पूरे किए थे। इस मामले में विलियमसन से तेज सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (99 मैच) और वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा (101 मैच) ही हैं।
अपनी पहली पारी में शतक बनाने से चूके थे विलियमसन
क्राइस्टचर्च टेस्ट की पहली पारी में दौरान विलियमसन अपने टेस्ट करियर का 33वां शतक लगाने से चूक गए थे। वह 10 चौकों की मदद से 93 रन बनाकर आउट हुए थे। उन्होंने अपनी पारी में 197 गेंदों का सामना किया था। इस बीच उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने 1,000 टेस्ट रन पूरे किए थे। वह इससे पहले पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के खिलाफ 1,000 से अधिक रन बना चुके थे।
चौथे सर्वाधिक टेस्ट रन वाले सक्रिय बल्लेबाज हैं विलियमसन
क्राइस्टचर्च टेस्ट की पहली पारी के दौरान उन्होंने रनों के मामले में इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ग्राहम गूच (8,900) को पीछे छोड़ा था। सक्रिय खिलाड़ियों में विलियमसन फिलहाल चौथे सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इस मामले में उनसे आगे सिर्फ जो रूट (12,754), स्टीव स्मिथ (9,702) और विराट कोहली (9,145) हैं। विलियमसन इस समय 12वें सबसे ज्यादा (संयुक्त रूप से) शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं।