Page Loader
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप: लॉर्ड्स में फाइनल होने पर मंडरा रहा है संकट

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप: लॉर्ड्स में फाइनल होने पर मंडरा रहा है संकट

लेखन Neeraj Pandey
Nov 20, 2020
07:26 pm

क्या है खबर?

कोरोना वायरस के कारण पिछले साल शुरु हुई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप काफी ज्यादा प्रभावित हुई है। इसके बावजूद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) इसका फाइनल तय समय पर ही कराने के लिए तैयार है। टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल लॉर्ड्स में खेला जाना है, लेकिन ANI की रिपोर्ट के मुताबिक लॉर्ड्स में फाइनल होने पर संकट मंडराने लगा है। आइए जानते हैं क्या है यह संकट और क्या लॉर्ड्स में फाइनल हो सकेगा अथवा नहीं।

बयान

जल्द सुलझाना होगा आर्थिक मुद्दा- सूत्र

ANI के मुताबिक इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) और इंग्लिश एंड वेल्श क्रिकेट बोर्ड (ECB) के बीच आर्थिक समझौता नहीं हो सका है। सूत्रों ने बताया, "हम देख सकते हैं कि 10 से 14 जून तक लॉर्ड्स में खेले जाने के लिए शेड्यूल टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल किसी दूसरे मैदान में शिफ्ट किया जा सकता है। यदि फाइनल लॉर्ड्स में होना है तो कुछ आर्थिक मुद्दों को जल्द सुलझाया जाना होगा।"

नियम

टेस्ट चैंपियनशिप में ICC ने लगाया नया नियम

ICC ने टेस्ट चैंपियनशिप की फाइनलिस्ट टीमों का निर्धारण करने के लिए एक नया नियम लगाया है। पुराने नियम में छह सीरीज खेलने के बाद सबसे अधिक अंक हासिल करने वाली दो टीमें फाइनल में जाती। हालांकि, नए नियम में टीमों द्वारा हासिल किए गए अंकों का प्रतिशत निकाला जाएगा। जिस टीम ने जितने अंकों की सीरीज खेलेगी और उनमें जितने अंक हासिल किए होंगे उसी के आधार पर उनका अंक प्रतिशत निकलेगा।

कारण

इस कारण लाया गया है नया नियम

कोरोना वायरस के कारण कई टीमों की द्विपक्षीय सीरीज नहीं हो सकी जिसका प्रभाव टूर्नामेंट पर पड़ा है। फिलहाल केवल भारत ही ऐसा देश है जो अपने सभी छह सीरीज खेलने में सक्षम रहेगा। यदि श्रीलंका के खिलाफ स्थगित हुई सीरीज होती है तो इंग्लैंड भी छह सीरीज पूरी कर लेगा। इस स्थिति से निपटने के लिए ICC क्रिकेट कमेटी ने अंक प्रतिशत का सुझाव दिया था।

भारत

नया नियम आते ही दूसरे स्थान पर पहुंचा भारत

चार सीरीज खेलकर 360 अंक हासिल करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने नया नियम आते ही अपना पहला स्थान गंवा दिया है। दरअसल, भारत ने 480 में से 360 अंक हासिल किए हैं और उनका अंक प्रतिशत 75 है। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने 360 में से 296 अंक हासिल किए हैं और उनका अंक प्रतिशत 82.22 है। नए नियम के आते ही ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले स्थान पर पहुंच गई है।