क्रिकेट के ऊपर बनी हैं बॉलीवुड की ये बेहतरीन फिल्में, जरूर देखें
इस समय IPL का सीजन चल रहा है और दर्शक अपने-अपने पसंदीदा खिलाड़ी की टीम को सपोर्ट कर रहे हैं। यह बात सब जानते हैं कि भारत में क्रिकेट और क्रिकेट खिलाड़ियों को खूब इज्जत मिलती है। भारत में कई खेल खेले जाते हैं, लेकिन क्रिकेट की लोकप्रियता सबसे ज्यादा है। यही वजह है कि बॉलीवुड में क्रिकेट के ऊपर कई फिल्में बनी हैं। ऐसे में आज हम आपको क्रिकेट के ऊपर बनी पांच बेहतरीन फिल्मों के बारे में बताएंगे।
लगान (2001)
आशुतोष गोवारिकर द्वारा निर्देशित फिल्म 'लगान' गुलाम भारत और क्रिकेट के ऊपर आधारित है। फिल्म में लगान माफ करवाने के लिए भुवन और अन्य ग्रामीण मिलकर अंग्रेज कप्तान रसेल और उसकी टीम से क्रिकेट खेलते हैं। एक घंटे से ज्यादा का वो फिल्मी क्रिकेट मैच असली मैच की तरह ही आनंद देता है। इस फिल्म में आमिर खान, ग्रेसी सिंह, रेचल शेली और पॉल ब्लैकथ्रोन मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म आप नेटफ्लिक्स पर ऑनलाइन देख सकते हैं।
इकबाल (2005)
नागेश कूकनूर द्वारा निर्देशित फिल्म 'इकबाल' एक गरीब लड़के के गेंदबाज बनने के ऊपर आधारित है। फिल्म में इकबाल गूंगा और बहरा लड़का है, जिसे गेंदबाजी का शौक है। वह अपने पिता से छुपकर गेंदबाजी का अभ्यास करता है। इस काम में पूर्व क्रिकेटर मोहित उसकी मदद करता है। इस फिल्म में श्रेयस तलपड़े, नसीरूद्दीन शाह, श्वेता बसु प्रसाद, गिरिश कर्नाड और यतिन कार्येकर मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म आप नेटफ्लिक्स पर ऑनलाइन देख सकते हैं।
जन्नत (2008)
कुणाल देशमुख द्वारा निर्देशित फिल्म 'जन्नत' सट्टे और मैच फिक्सिंग के ऊपर आधारित है। फिल्म में सट्टेबाज अर्जुन अपने तेज दिमाग की वजह से क्रिकेट मैच फिक्सिंग कराने लगता है। तेजी से पैसे कमाने की उसकी चाहत उसे मुश्किल में डाल देती है और उसका जीवन संकट में पड़ जाता है। इस फिल्म में इमरान हाशमी, सोनल चौहान, विशाल मल्होत्रा और जावेद शेख मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म आप अमेजन प्राइम पर ऑनलाइन देख सकते हैं।
अजहर (2016)
टोनी डिसूजा द्वारा निर्देशित फिल्म 'अजहर' मोहम्मद अजहरूद्दीन की बायोग्राफी है। फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह से एक मिडिल क्लास परिवार का लड़का अजहर बेहतरीन क्रिकेट खिलाड़ी बनता है और बाद में फिक्सिंग के मामले में फंसकर उसका क्रिकेट करियर खत्म हो जाता है। इस फिल्म में इमरान हाशमी, प्राची देसाई, नर्गिस फाखरी, लारा दत्ता, कुणाल रॉय कपूर, राजेश शर्मा और कुलभूषण खरबंदा मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म आप नेटफ्लिक्स पर ऑनलाइन देख सकते हैं।
एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी (2016)
नीरज पांडे द्वारा निर्देशित फिल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' महेंद्र सिंह धोनी की बायोग्राफी है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे रांची के एक छोटे परिवार का लड़का माही अपनी लगन और मेहनत से भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान बनता है। फिल्म में धोनी के संघर्ष को भी दिखाया गया है। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत, दिशा पटानी और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ऑनलाइन देख सकते हैं।