ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड ने घोषित की अपनी टीम
इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है। जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर और मार्क वुड जैसे खिलाड़ियों की टीम में वापसी हुई है तो वहीं टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट को टी-20 टीम में जगह नहीं मिली है। टी-20 सीरीज की शुरुआत 04 सितंबर से होगी तो वहीं वनडे सीरीज की शुरुआत 11 सितंबर से होगी। दौरे का अंत 16 सितंबर को होगा।
टी-20 और वनडे सीरीज के लिए टीम
टी-20 सीरीज के लिए इंग्लिश टीम: इयोन मोर्गन (कप्तान), मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरेस्टो, टॉम बैंटन, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, सैम कुर्रन, टॉम कुर्रन, जो डेन्ली, क्रिस जॉर्डन, डेविड मलान, आदिल रशीद, मार्क वुड। रिजर्व खिलाड़ी: लियाम लिविंगस्टोन, शाकिब महमूद। वनडे सीरीज के लिए टीम: इयोन मोर्गन (कप्तान), मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरेस्टो, टॉम बैंटन, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, सैम कुर्रन, टॉम कुर्रन, आदिल रशीद, जो रूट, क्रिस वोक्स, मार्क वुड। रिजर्व खिलाड़ी: जो डेन्ली और शाकिब महमूद।
इन खिलाड़ियों को नहीं मिली टीम में जगह
चोट से उबर रहे ओपनर बल्लेबाज जेसन रॉय के नाम पर विचार नहीं किया गया है। जैसी कि उम्मीद थी बेन स्टोक्स दोनो सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होंगे क्योंकि वह ब्रेन कैंसर से जूझ रहे अपने पिता के साथ न्यूजीलैंड में हैं। आयरलैंड के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करने के बावजूद डेविड विली को किसी टीम में जगह नहीं मिली है। जो रूट का वर्कलोड कम करने के लिए उन्हें केवल वनडे सीरीज की टीम में शामिल किया गया है।
यह है ऑस्ट्रेलिया की 21 सदस्यीय टीम
इंग्लैंड दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम: सीन एबॉट, एस्टन अगर, एलेक्स केरी, पैट कमिंस, आरोन फिंच, जोश हेजलवुड, मार्नश लाबूशेन, नॉथन ल्योन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, रिली मेडेरिथ, जोश फिलिपे, डेनिएल सैम्स, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एंड्र्यू टाई, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर और एडम जैंपा।
24 अगस्त को ही इंग्लैंड पहुंच गई थी ऑस्ट्रेलियाई टीम
इंग्लैंड दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम 24 अगस्त को ही इंग्लैंड पहुंच गई थी और इंग्लैंड सरकार के नियमानुसार उन्हें क्वारंटाइन नहीं होना पड़ा था। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने आपस में इंट्रा स्क्वॉड मुकाबले खेले जिसमें ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस का प्रदर्शन अच्छा रहा था। इस सीरीज के समाप्त होने के बाद दोनो देशों के क्रिकेटर्स इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में हिस्सा लेने के लिए UAE रवाना होंगे।