इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: टी-20 सीरीज में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
बीते मंगलवार को समाप्त हुई टी-20 सीरीज में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 1-1 की बराबरी पर रोक दिया था।
04 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरु हो रही टी-20 सीरीज में इंग्लिश टीम अपना दबदबा बनाने की कोशिश करेगी।
टी-20 में ऑस्ट्रेलिया नंबर वन टीम है तो वहीं इंग्लैंड दूसरे पायदान पर काबिज है।
एक नजर डालते हैं इस टी-20 सीरीज में बन सकने वाले रिकॉर्ड्स पर।
इयोन मोर्गन
मोर्गन बना सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने टी-20 में 30.94 की औसत के साथ 2,228 रन बनाए हैं।
उन्हें पाकिस्तान के शोएब मलिक (2,335) से आगे निकलने के लिए 108 रनों की जरूरत है।
मोर्गन एक अर्धशतक लगाते ही न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल द्वारा लगाए गए 15 टी-20 अर्धशतकों की बराबरी कर लेंगे।
111 छक्के लगा चुके मोर्गन को छक्कों के मामले में भी गुप्टिल (119) को पीछे छोड़ने के लिए नौ छक्के लगाने होंगे।
डेविड वार्नर
वार्नर के निशाने पर होंगे ये रिकॉर्ड्स
ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर ने 79 टी-20 मैचों में 2,207 रन बनाए हैं और शोएब मलिक को पीछे छोड़ने के लिए उन्हें 129 रनों की जरूरत है।
89 छक्के लगा चुके वार्नर को अपने 100 छक्के पूरे करने के लिए 11 छक्के लगाने होंगे।
वह टी-20 क्रिकेट में 100 या उससे ज्यादा छक्के लगाने वाले छठे बल्लेबाज बन सकते हैं।
12 चौके लगाकर वह गुप्टिल द्वारा लगाए गए 225 चौकों से भी आगे निकल सकते हैं।
अन्य रिकॉर्ड्स
मैक्सवेल और फिंच बना सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
ग्लेन मैक्सवेल ने 35.02 की औसत के साथ 1,576 रन बनाए हैं।
टी-20 में रनों के मामले में वह शिखर धवन (1,588), सुरेश रैना (1,605), एमएस धोनी (1,617) और क्रिस गेल (1,627) से आगे निकल सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच (1,989) को टी-20 में 2,000 रन पूरे करने के लिए केवल 11 रनों की जरूरत है।
वह ऐसा करने वाले केवल 10वें बल्लेबाज बन सकते हैं।
जानकारी
जार्डन और स्टार्क के निशाने पर होंगे ये रिकॉर्ड्स
क्रिस जार्डन (61) टी-20 में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेना वाला गेंदबाज बनने से केवल पांच विकेट दूर हैं। मिचेल स्टार्क (43) टी-20 में 50 विकेट लेने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बनने से सात विकेट दूर हैं।