इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: पहले टी-20 का प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
क्या है खबर?
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें अपनी राइवलरी को और बढ़ाने के लिए शुक्रवार से एक बार फिर आमने-सामने होंगी।
दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को साउथहैम्पटन में खेला जाना है।
इंग्लैंड की टीम ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज खेली है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया छह महीने बाद मैदान पर उतरेगी।
पढ़ें पहले टी-20 का प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो।
इंग्लैंड
मजबूत और फॉर्म में है इंग्लिश टीम
इंग्लैंड ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज का समापन किया है और उनके कई खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में हैं।
कप्तान इयोन मोर्गन, टॉम बैंटन, मोईन अली और जॉनी बेयरेस्टो के बल्ले से पाकिस्तान के खिलाफ रन आए थे।
आदिल रशीद और क्रिस जॉर्डन ने गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया था।
जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड जैसे खिलाड़ियों की वापसी से टीम और मजबूत हुई है।
ऑस्ट्रेलिया
वापसी पर अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया ने मार्च से ही कोई इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है और लंबे समय बाद अपनी वापसी पर वे अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।
ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस ने 50 ओवर के इंट्रा स्क्वॉड मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। मैक्सवेल ने शतक लगाया था तो वहीं स्टोइनिस ने 87 रनों की पारी खेली थी।
मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस भी अपनी रफ्तार पकड़ने में सफल रहे हैं।
रिकॉर्ड्स
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन (14) एक अर्धशतक लगाते ही न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल द्वारा लगाए गए 15 टी-20 अर्धशतकों की बराबरी कर लेंगे।
ग्लेन मैक्सवेल (1,576) टी-20 में रनों के मामले में शिखर धवन (1,588), सुरेश रैना (1,605), एमएस धोनी (1,617) और क्रिस गेल (1,627) से आगे निकल सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच (1,989) को टी-20 में 2,000 रन पूरे करने के लिए केवल 11 रनों की जरूरत है।
Dream XI
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: एलेक्स केरी।
बल्लेबाज: जोस बटलर, डेविड वार्नर, इयोन मोर्गन (कप्तान), टॉम बैंटन।
ऑलराउंडर्स: ग्लेन मैक्सवेल (उप-कप्तान), मोईन अली और मार्कस स्टोइनिस।
गेंदबाज: क्रिस जॉर्डन, मिचेल स्टार्क और एडम जैंपा।
मैच 04 सितंबर को साउथहैम्पटन के रोज बाउल क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे से होगी।
सोनी नेटवर्क और सोनी लिव ऐप पर इसे लाइव देखा जा सकता है।