सरफराज को टेस्ट से संन्यास लेकर लिमिटेड ओवर्स में ध्यान लगाना चाहिए- रमीज राजा
क्या है खबर?
पूर्व पाकिस्तान कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद की कप्तानी भले ही चली गई है, लेकिन टीम में उनकी जगह बची हुई है।
हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में उन्हें 12वें खिलाड़ी के रूप में रखा गया था और युवा रिजवान अहमद विकेटकीपिंग कर रहे थे।
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर और वर्तमान कमेंटेटर रमीज राजा का कहना है कि सरफराज को टेस्ट से संन्यास लेकर लिमिटेड ओवर्स पर ध्यान लगाना चाहिए।
बयान
लिमिटेड ओवर्स पर लगाना चाहिए ध्यान- राजा
क्रिकेट बाज़ यूट्यूब चैनल पर राजा ने कहा कि एक बार आप कप्तान रहते हुए ऊंचाइयों को छू लेते हैं तो फिर आपके लिए वापस बेंच पर बैठना काफी कठिन होता है।
उन्होंने कहा, "मैं सरफराज को सलाह दूंगा कि इस बारे में सोचें और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर लिमिटेड ओवर्स पर अपना ध्यान लगाएं। लिमिटेड ओवर्स में वह काफी अच्छे हैं और अपनी आक्रमकता के लिए जाने जाते हैं।"
उम्मीद
सरफराज को नहीं मिलेगा टेस्ट में मौका- राजा
राजा ने आगे कहा कि उनके हिसाब से सरफराज को टेस्ट में मौका नहीं मिलने वाला है और इसी कारण उन्हें लिमिटेड ओवर्स पर ध्यान लगाना चाहिए जहां उन्हें इज्जत भी मिलती है।
उन्होंने कहा, "मैच नहीं खेलने पर ड्रिंक ले जाने में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन हमारे क्रिकेट के माहौल में इसे सही तरीके से नहीं लिया जाता है और यदि उसमें पूर्व कप्तान शामिल हों।"
पुरानी सलाह
राजा ने दी थी अप्रैल में मलिक और हफीज को इज्जत से संन्यास लेने की सलाह
अप्रैल में राजा ने कहा था कि शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज को इज्जत और सम्मान के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ देना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा था, "मेरे ख्याल से यदि वे अभी संन्यास लेते हैं तो इससे पाकिस्तान क्रिकेट का भला होगा। हमारे पास काफी अच्छे खिलाड़ी हैं और हमें उनके साथ आगे बढ़ना चाहिए।"
विश्व कप 2019 के बाद से टीम से बाहर चल रहे हफीज और मलिक को मिस्बाह ने फरवरी में टीम में वापस बुलाया था।
करियर
ऐसा रहा है सरफराज का इंटरनेशनल करियर
जनवरी 2019 में अपना आखिरी टेस्ट खेलने वाले सरफराज ने 49 टेस्ट में तीन शतक और 18 अर्धशतकों की बदौलत 2,657 रन बनाए हैं।
उन्होंने 116 वनडे में दो शतक और 11 अर्धशतक सहित 2,302 और 58 टी-20 में 812 रन बनाए हैं।
2019 विश्व कप के बाद श्रीलंका के खिलाफ होम सीरीज़ में सरफराज टीम के कप्तान थे, लेकिन बाद में उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया।