Page Loader
इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान: दूसरे टेस्ट का प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो

इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान: दूसरे टेस्ट का प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो

लेखन Neeraj Pandey
Aug 12, 2020
12:24 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने लगभग हार चुके मैच में दमदार वापसी करते हुए तीन विकेट से जीत हासिल की थी। टॉप ऑर्डर के फेल हो जाने के बाद जोस बटलर और क्रिस वोक्स ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम ऐतिहासिक जीत दिलाई। अब साउथहैम्पटन में होने वाले दूसरे टेस्ट में पाकिस्तानी टीम सीरीज़ बराबर करने की कोशिश करेगी। पढ़िए दूसरे टेस्ट का प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो।

टीवी इंफो

मैच का समय, टीवी इंफो और पिच रिपोर्ट

साउथहैम्पटन के एजेस बाउल में दूसरा टेस्ट 13 अगस्त से खेला जाना है और दिन की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 03:30 बजे से होगी। इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज सीरीज़ में देखा गया था कि यह मैदान तेज गेंदबाजों को मदद देता है। यहां की परिस्थितियां भी तेज गेंदबाजों को मूवमेंट हासिल करने में सहायता प्रदान करती हैं। मैच को सोनी नेटवर्क और सोनीलिव ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।

इंग्लैंड

सीरीज़ के बाकी मैचों में हिस्सा नहीं लेंगे स्टोक्स

हाल ही में स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने निजी कारणों का हवाला देते हुए सीरीज़ के बाकी दो मैचों से खुद को हटा लिया था। बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए इंग्लैंड जैक क्रॉली को एक और मौका दे सकती है। तेज गेंदबाज ओली रॉबिंसन को भी टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने जेम्स एंडरसन, स्टु्अर्ट ब्रॉड, क्रिस वोक्स और जोफ्रा आर्चर के रूप में चार तेज गेंदबाज उतारे थे।

पाकिस्तान

एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज उतार सकती है पाकिस्तान

भले ही पाकिस्तान ने पहले टेस्ट के पहले हाफ तक सबकुछ सही किया था, लेकिन बाद में वे इसका फायदा नहीं ले सके। सबको चौंकाते हुए उन्होंने शादाब खान और यासिर शाह के रूप में दो लेग स्पिनर उतारे और पहली पारी में उन्हें इसका फायदा भी मिला। पहले मैच में शादाब से बहुत ज़्यादा गेंदबाजी नहीं कराई गई और एजेस बाउल का वातावरण देखते हुए पाकिस्तान अनुभवी वहाब रियाज को उतार सकती है।

रिकॉर्ड्स

मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स

79 टेस्ट में 42.10 की औसत के साथ 5,937 रन बना चुके पाकिस्तानी कप्तान अजहर अली के पास 6,000 टेस्ट रन बनाने वाला पांचवां पाकिस्तानी बल्लेबाज बनने का मौका होगा। बाबर आज़म को 2,000 टेस्ट रन पूरे करने के लिए मात्र 76 रनों की जरूरत होगी। आठ विकेट लेने के साथ ही जेम्स एंडरसन पाकिस्तान के खिलाफ 50 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले पहले इंग्लिश गेंदबाज बन सकते हैं।

Dream XI

हमारी बेस्ट ड्रीम 11

विकेटकीपर: जोस बटलर। बल्लेबाज: शान मसूद, बाबर आज़म (उप-कप्तान), जो रूट, ओली पोप। ऑलराउंडर्स: क्रिस वोक्स (कप्तान)। गेंदबाज: स्टुअर्ट ब्रॉड, जोफ्रा आर्चर, नसीम शाह, यासिर शाह और मोहम्मद अब्बास।