इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: पहले टी-20 में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड्स, जानिए हेड-टू-हेड आंकड़े
क्या है खबर?
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें शुक्रवार को तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच खेलेंगी।
हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लिश टीम ने टी-20 सीरीज को 1-1 से ड्रॉ किया था।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच राइवलरी काफी तगड़ी होती है और इस सीरीज में वह जरूर देखने को मिलेगी।
एक नजर डालते हैं उन रिकॉर्ड्स पर जो इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टी-20 के दौरान बन सकते हैं।
हेड टू हेड
दोनो टीमों के हेड-टू-हेड आंकड़े पर एक नजर
अब तक इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज केवल एक ही बार खेली है।
2014 में खेली गई इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 3-0 से हराया था।
हालांकि, इंग्लैंड ने 2018 और 2015 में अपने घर में खेली गई एक-एक टी-20 मैचों में ऑस्ट्रेलिया को हराया है।
अब तक खेले गए 12 में से ऑस्ट्रेलिया ने छह मैच जीते हैं और पांच में उन्हें हार मिली है।
आरोन फिंच
टी-20 इंटरनेशनल में 2,000 रन पूरे कर सकते हैं फिंच
सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच 2,000 टी-20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले केवल दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन सकते हैं।
फिंच ने 61 टी-20 मैचों में 38.25 की औसत के साथ 1,989 रन बनाए हैं और उन्हें 11 रनों की जरूरत है।
टी-20 इंटरनेशनल में यह कारनामा करने वाले वह दुनिया के 10वें बल्लेबाज बन सकते हैं।
अब तक डेविड वार्नर (2,207) ही ऐसा कर सकने वाले इकलौते ऑस्ट्रेलियाई हैं।
कप्तान
दोनो देशों के कप्तानों का रहा है जलवा
दोनो टीमों के कप्तान एक-दूसरे की टीमों के खिलाफ खेलना खूब पसंद करते हैं।
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 मैचों में सबसे अधिक रन बनाने वाले इंग्लिश बल्लेबाज हैं।
मोर्गन ने 11 मैचों में 24.70 की औसत के साथ 247 रन बनाए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के लिए आरोन फिंच ने दमदार प्रदर्शन किया है और 70.83 की औसत के साथ सबसे अधिक 425 रन बनाए हैं।
क्रिस जॉर्डन
इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक टी-20 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं जॉर्डन
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन अपने देश के लिए सबसे अधिक टी-20 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं।
जॉर्डन ने अब तक 61 विकेट लिए हैं और वह स्टुअर्ट ब्रॉड (65) से आगे निकल सकते हैं।
इसके अलावा वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी सबसे अधिक टी-20 विकेट लेने वाले इंग्लिश गेंदबाज बन सकते हैं।
ब्रॉड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे अधिक आठ विकेट लिए हैं तो वहीं जॉर्डन ने अब तक छह विकेट लिए हैं।