Page Loader
लंका प्रीमियर लीग: टूर्नामेंट शुरु होने से पहले कोरोना पॉजिटिव मिले तनवीर और एक अन्य खिलाड़ी

लंका प्रीमियर लीग: टूर्नामेंट शुरु होने से पहले कोरोना पॉजिटिव मिले तनवीर और एक अन्य खिलाड़ी

लेखन Neeraj Pandey
Nov 20, 2020
07:00 pm

क्या है खबर?

26 नवंबर से शुरु हो रही लंका प्रीमियर लीग (LPL) के आयोजकों को टूर्नामेंट शुरु होने से पहले ही एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल पाकिस्तानी तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर और कनाडा के बल्लेबाज रविंदरपाल सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। तनवीर हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में खेलकर आए हैं और श्रीलंका पहुंचने पर उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। आइए जानते हैं पूरी खबर।

पॉजिटिव

एक ही दिन में पॉजिटिव पाए गए दोनों खिलाड़ी

सिंह को पहले कोरोना पॉजिटिव पाया गया था और फिर कुछ घंटों बाद तनवीर के खबर की भी पुष्टि हुई। दोनों खिलाड़ियों का इलाज चल रहा है और उन्हें LPL के अन्य खिलाड़ियों और स्टॉफ से अलग होटल में आइसोलेट किया गया है। तनवीर के पॉजिटिव मिलने की खबर कैंडी टस्कर्स के कोच हसन तिलकरत्ने को दे दी गई है। तिलकरत्ने का कहना है कि तनवीर भले ही टूर्नामेंट से बाहर नहीं हुए हैं, लेकिन उनका विकल्प खोजना होगा।

रिप्लेसमेंट

रिप्लेसमेंट के तौर पर टस्कर्स से जुड़े थे तनवीर

टस्कर्स ने वहाब रियाज और लियाम प्लंकेट को खरीदा था, लेकिन दोनों खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया। इन खिलाड़ियों के विकल्प के रूप में तनवीर टस्कर्स के साथ जुड़े थे। ऐसा कहा जा रहा है कि तनवीर किसी खिलाड़ी या ऑफिशियल के साथ संपर्क में नहीं आए हैं और टस्कर्स की टीम अपने प्लान के हिसाब से तैयारी करती रहेगी। फिलहाल उनके दो हफ्ते तक बाहर रहने की उम्मीद है।

करियर

लगातार टी-20 क्रिकेट खेल रहे हैं तनवीर

तनवीर ने अगस्त में कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में हिस्सा लिया था। इसके बाद वह पाकिस्तान के नेशनल टी-20 कप में खेलते नजर आए थे। श्रीलंका आने से पहले उन्होंने PSL के प्ले-ऑफ मुकाबलों में हिस्सा लिया था। 35 साल के तनवीर ने अप्रैल 2017 के बाद से पाकिस्तान के लिए कोई मुकाबला नहीं खेला है। प्रोफेशनल करियर में तनवीर ने 353 टी-20 खेले हैं जिसमें उन्होंने 368 विकेट चटकाए हैं।

मलिंगा और गेल

हाल ही में मलिंगा और गेल ने टूर्नामेंट से वापस लिया था अपना नाम

श्रीलंका के दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा और वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल ने हाल ही में टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लिया है। दो दिग्गज खिलाड़ियों के बाहर होने के बाद अब दो खिलाड़ियों का कोरोना पॉजिटिव मिलना LPL के आयोजकों के लिए बड़ा झटका है। हालांकि, आयोजकों का कहना है कि 26 नवंबर से शुरुआत की दिशा में टूर्नामेंट तेजी से कदम बढ़ा रहा है।