ICC वनडे रैंकिंग: विराट कोहली की बादशाहत बरकरार, रोहित और बुमराह भी शीर्ष में शामिल
इंटनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल (ICC) ने आज ताजा वनडे रैकिंग जारी की, जिसमें शीर्ष स्थानों में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला है। बल्लेबाजी रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर बने हुए हैं, वहीं गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह दूसरे स्थान पर बरकरार हैं। इनके अलावा कोई अन्य भारतीय बल्लेबाज या गेंदबाज टॉप-10 में अपनी जगह नहीं बना सका है।
शीर्ष पर बरकरार हैं विराट कोहली
ICC द्वारा जारी बल्लेबाजों की रैंकिंग में विराट कोहली (871) रेटिंग अंको के साथ शीर्ष पर बरकरार हैं। उनके ठीक नीचे दूसरे पायदान पर हमवतन रोहित शर्मा (855) रेटिंग अंको के बने हुए हैं। इस सूची में पाकिस्तान के बाबर आजम तीसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ समाप्त हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज में एक शतक की बदौलत 221 रन बनाए थे। उन्हें आठ रेटिंग अंको का फायदा पहुंचा है।
जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों ने लगाई है छलांग
पाकिस्तान के खिलाफ समाप्त हुई वनडे सीरीज में जिम्बाब्वे के ब्रेंडन टेलर ने एक शतक की मदद से 204 रन बनाए, जिसका फायदा उन्हें रैंकिंग में पंहुचा हैं। टेलर 12 स्थानों की छलांग के साथ 46वें पायदान पर पहुंच गए हैं। वहीं जिम्बाब्वे के ही सीन विलियम्स ने पाकिस्तान के खिलाफ एक शतक की बदौलत 197 रन बनाए थे। वह 12 स्थानों की छलांग के बाद 46वें पायदान पर पहुंच गए हैं।
ये हैं वनडे टॉप-10 बल्लेबाज
विराट कोहली (871), रोहित शर्मा (855), बाबर आजम (829), रॉस टेलर (818), फाफ डू प्लेसी (790), केन विलियमसन (765), आरोन फिंच (762), डेविड वॉर्नर (759), क्विंटन डी कॉक (755), जॉनी बेयरस्टो (754)
टॉप-10 में बुमराह इकलौते भारतीय गेंदबाज
गेंदबाजों की सूची में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (722) रेटिंग अंको के साथ शीर्ष पर बरकरार हैं। इस सूची में दूसरे पायदान पर भारत के जसप्रीत बुमराह हैं, जिनके (719) रेटिंग अंक हैं। टॉप-10 गेंदबाजों की सूची में बुमराह इकलौते भारतीय गेंदबाज हैं। अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान (701) रेटिंग अंको के साथ तीसरे पायदान पर बने हुए हैं। वह टॉप-10 गेंदबाजों में इकलौते स्पिन गेंदबाज हैं।
पाकिस्तान के गेंदबाजों को हुआ फायदा
जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले वनडे में पांच विकेट लेने वाले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने अपने करियर की बेस्ट रैंकिंग हासिल की है। वह 16वें पायदान पर पहुंच चुके हैं। वहाब रियाज छह स्थानों की छलांग के साथ 60वें पायदान पर पहुंच गए हैं। कोविड-19 के चलते ज्यादा इंटरनेशनल मैच नहीं हो सके हैं, लेकिन अब धीरे-धीरे क्रिकेट बहाल हो रहा है। ऐसे में खिलाड़ियों की रैंकिंग में कोई ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है।
ये हैं वनडे टॉप-10 गेंदबाज
ट्रेंट बोल्ट (722), जसप्रीत बुमराह (719), मुजीब उर रहमान (701), क्रिस वोक्स (675), कगिसो रबाडा (665), पैट कमिंस (659), मोहम्मद आमिर (657), जोश हेजलवुड (654), मैट हेनरी (641), जोफ्रा आर्चर (637)