अब MPL होगी भारतीय क्रिकेट टीम की किट स्पॉन्सर, BCCI ने किया करार
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले बड़ी घोषणा की है। दरअसल, BCCI ने मोबाइल प्रीमियर लीग (MPL) के साथ तीन साल का करार किया है। अब से MPL भारतीय टीम की किट स्पॉन्सर होगी और उन्होंने मशहूर कंपनी NIKE की जगह ली है। इस डील की शुरुआत नवंबर 2020 से होगी और इसका समापन दिसंबर 2023 में होगा। आइए जानते हैं डील की पूरी डिटेल्स।
BCCI को मिलेंगे प्रति मैच 65 लाख रूपये
ANI की रिपोर्ट के मुताबिक इस डील में BCCI को तीन साल तक हर मैच के 65 लाख रूपये मिलने वाले हैं। इसके अलावा MPL जितनी भी जर्सियां बेचेगी उनमें भी बोर्ड को प्रति जर्सी 10 प्रतिशत हिस्सेदारी मिलेगी। ऐसा माना जा रहा है कि डील काफी बातचीत के बाद फाइनल हुई है क्योंकि किट स्पॉन्सर के लिए बोली नहीं लगी थी। MPL के अलावा ड्रीम इलेवन और पूमा जैसी कंपनियों ने भी दिलचस्पी दिखाई थी।
MPL के साथ साइन की है डील- अपेक्स काउंसिल सदस्य
अपेक्स काउंसिल के सदस्य ने ANI से कहा, "हमने MPL के साथ डील साइन की है जो नवंबर 2020 से दिसंबर 2023 तक चलने वाली है। किट स्पॉन्सरशिप अमाउंट के तौर पर 65 लाख रूपये प्रति मैच मिलेंगे।"
14 साल बाद भारतीय टीम से अलग होगी NIKE
2016 में NIKE ने किट पार्टनर के रूप में चार साल का डील साइन किया था और इसके लिए उन्होंने 370 करोड़ रूपये दिए थे। NIKE के समय बोर्ड को प्रति मैच 85 लाख रूपये मिलते थे। पिछले 14 सालों से लगातार NIKE भारतीय टीम के साथ जुड़ी थी। लॉकडाउन में हुए नुकसान को NIKE छूट के तौर पर चाहती थी, लेकिन बोर्ड ने इसे स्वीकार नहीं किया और इसी कारण डील सितंबर में खत्म हो गई थी।
क्या है MPL?
MPL भारत की मोबाइल ई-स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म है, जहां लोग अपने मोबाइल पर कई तरह के गेम खेल सकते हैं। इसमें फैंटेसी गेम खेलने की भी सुविधा है और गेम्स खेलने पर यूजर्स को पैसे मिलते हैं। 2018 में इसे लॉन्च किया गया था और Sequoia इंडिया इसमें निवेश करने वाली प्रमुख कंपनी है। फिलहाल MPL इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइटराइडर्स की स्पॉन्सर है। कैरेबियन प्रीमियर लीग में भी वे एक टीम को स्पॉन्सर करते हैं।
27 नवंबर से शुरु होगा भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा
IPL की समाप्ति के तुरंत बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएग और 27 नवंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होगी। इस सीरीज के साथ ही भारतीय टीम फरवरी के बाद मैदान पर लौटेगी और पहली बार MPL की जर्सी में भी दिखाई देगी। वनडे सीरीज के बाद तीन मैचों की टी-20 और चार मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेली जानी है। पूरा दौरा दो महीने से भी लंबा होने वाला है।