
इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान: दूसरे टेस्ट मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ के दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीमें 13 अगस्त को एजेस बाउल में भिड़ने के लिए तैयार हैं।
पहले टेस्ट में बेहतरीन जीत हासिल करने के बाद इंग्लैंड दूसरे टेस्ट में भी जीत हासिल करके सीरीज़ अपने नाम करने की कोशिश करेगी।
पाकिस्तान को भी सीरीज़ में बने रहने के लिए इस मैचको जीतना बेहद जरूरी है।
एक नजर डालते हैं उन रिकॉर्ड्स पर जो दूसरे टेस्ट में बन सकते हैं।
सीरीज़ जीत
एक और सीरीज़ जीत की ओर अग्रसर है इंग्लैंड
यदि इंग्लैंड यह टेस्ट जीत लेता है तो फिर उन्हें 2016 के बाद से घर में पाकिस्तान के खिलाफ पहली सीरीज़ जीत हासिल होगी।
हालांकि, इंग्लैंड ने 1996 से ही अपने घर में पाकिस्तान के खिलाफ कोई सीरीज़ नहीं गंवाई है।
इस अवधि में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ दो सीरीज़ जीती हैं और तीन उन्होंने ड्रॉ खेली हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ वे अपने घर में 25वीं टेस्ट जीत हासिल कर सकते हैं।
अजहर और बाबर
अजहर और बाबर बना सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली 6,000 टेस्ट रन बनाने वाले केवल पांचवें पाकिस्तानी बल्लेबाज बन सकते हैं।
फिलहाल उन्होंने 79 टेस्ट में 42.11 की औसत के साथ 5,937 रन बनाए हैं।
बाबर आज़म टेस्ट क्रिकेट में अपने 2,000 रन पूरे करने के करीब हैं। उन्होंने 1,924 रन बनाए हैं और 76 रन बनाकर वह 2,000 टेस्ट रन पूरे कर लेंगे।
पहले टेस्ट में बाबर ने अच्छी बल्लेबाजी की थी।
जेम्स एंडरसन
इतिहास बनाने की कगार पर हैं एंडरसन
2018 में जेम्स एंडरसन ने ग्लेन मैक्ग्राथ (563) को पीछे छोड़ा था और टेस्ट क्रिकेट में सबसे सफल तेज गेंदबाज बने थे।
दो साल का समय बीत चुका है और अब एंडरसन अपने 600 टेस्ट विकेट पूरे करने के करीब हैं। उन्हें ऐसा करने के लिए 10 विकेट की जरूरत होगी।
अब तक केवल मुथैय्या मुरलीधरन (800), शेन वॉर्न (708) और अनिल कुंबले (619) ही 600 या उससे ज़्यादा टेस्ट विकेट ले सके हैं।
जानकारी
घर में पाकिस्तान के खिलाफ 50 टेस्ट विकेट पूरे कर सकते हैं एंडरसन
अब तक एंडरसन ने पाकिस्तान के खिलाफ होम टेस्ट में 42 विकेट लिए हैं। वह पाकिस्तान के खिलाफ घर में 50 विकेट लेने वाले पहले इंग्लिश गेंदबाज बन सकते हैं।
जो रूट
पाकिस्तान के खिलाफ 1,000 टेस्ट रन पूरे कर सकते हैं इंग्लैंड
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट भले ही अब तक अपने असली फॉर्म में नहीं आ सके हैं, लेकिन वह एक एलीट लिस्ट का हिस्सा बन सकते हैं।
वह टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ 1,000 रन पूरे करने से केवल 28 रन दूर हैं।
अब तक केवल एलिस्टर कुक (1,719) और डेविड गॉवर (1,185) ही ऐसा कर सके हैं।
गौरतलब है कि रूट (994) इस लिस्ट में एलेक स्टिवर्ट (994) को पीछे छोड़ सकते हैं।