
इग्लैंड बनाम पाकिस्तान: मैच रेफरी पिता क्रिस ब्रॉड ने बेटे स्टुअर्ट ब्रॉड पर लगाया जुर्माना
क्या है खबर?
पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान ICC कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल वन को तोड़ने का दोषी पाए जाने के बाद इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
आपको बता दें कि यासिर शाह को आउट करने के बाद आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने के लिए ब्रॉड पर उनके पिता और मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने ही जुर्माना लगाया है।
दोष
आर्टिकल 2.5 तोड़ने के दोषी पाए गए ब्रॉड
ब्रॉड को ICC कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.5 को तोड़ने का दोषी पाया गया है।
इस आर्टिकल में खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सपोर्ट पर्सनल के आर्टिकल में किसी इंटरनेशनल मैच के दौरान बल्लेबाज को आउट करने के बाद भाषा, एक्शन या फिर ऐसा संकेत जिससे बल्लेबाज आक्रामक प्रतिक्रिया दे का उल्लेख किया गया है।
इसके साथ ही ब्रॉड के अनुशासनातमक रिकॉर्ड में भी एक डिमेरिट प्वाइंट जोड़ दिया गया है।
मामला
शाह को आउट करने के बाद ब्रॉड ने इस्तेमाल की थी आपत्तिजनक भाषा
बीते शनिवार को पाकिस्तान की दूसरी पारी के दौरान घटना हुई थी जब ब्रॉड ने शाह को आउट करने के बाद आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया था।
ब्रॉड ने इस बात को स्वीकार करते हुए जुर्माना भी कबूल कर लिया और इसी कारण सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।
मैदानी अंपायर्स रिचर्ड केटलब्राघ, रिचर्ड इलिंग्वर्थ के साथ थर्ड अंपायर माइकल गॉग और चौथे अंपायर स्टीव ओ शॉघनेसी ने चार्ज लगाया।
जानकारी
पिछले दो सालों में ब्रॉड को मिले हैं तीन डिमेरिट प्वाइंट
पिछले दो सालों में ब्रॉड कुल तीन डिमेरिट प्वाइंट हासिल कर चुके हैं। पहली बार उन्हें 2018 में भारत के खिलाफ और फिर दूसरी बार जनवरी 2020 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डिमेरिट प्वाइंट मिले थे।
उपलब्धि
500 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे इंग्लिश गेंदबाज हैं ब्रॉड
इंग्लैंड के तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुवा ब्रॉड इस साल बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं।
2020 में खेले छह टेस्ट में 14.12 की औसत के साथ 31 विकेट लेकर वह इस साल सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं।
हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ समाप्त हुई सीरीज़ में ब्रॉड 500 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले दूसरे इंग्लिश गेंदबाज बने थे।
वह 500 टेस्ट विकेट लेने वाले चौथे तेज गेंदबाज हैं।