टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुई दक्षिण अफ्रीका, ऐसा रहा प्रदर्शन
टी-20 विश्व कप 2022 के 40वें मैच में नीदरलैंड क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 13 रनों से हरा दिया। इस शिकस्त के साथ ही दक्षिण अफ्रीकी टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है। एडिलेड ओवल में खेले गए मैच में जीत के लिए मिले 159 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रोटियाज टीम सिर्फ 145/8 का स्कोर ही बना सकी। इस विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
भारत ने सेमीफाइनल में बनाई जगह
दक्षिण अफ्रीका की हार के साथ ही ग्रुप-2 से भारतीय क्रिकेट टीम छह अंको के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गई है। वहीं बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच होने वाले अगले मैच की विजेता टीम इस ग्रुप से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनेगी। दक्षिण अफ्रीका ने सुपर-12 के अपने पांच में से सिर्फ दो मैच जीते (अंक-5) और इतने ही हारे। वहीं एक मैच उनका बारिश के कारण रद्द हुआ था।
बेनतीजा रहा पहला मैच
दक्षिण अफ्रीका का पहला मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा था। जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए उस मैच में दक्षिण अफ्रीका जीत की कगार पर था, लेकिन बारिश के खलल के कारण मैच का परिणाम नहीं निकल सका।
दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश और भारत को हराया
दक्षिण अफ्रीका ने अपने अगले दो मैचों में बांग्लादेश और भारत को हराकर खुद को सेमीफाइनल की रेस में बनाए रखा। तेम्बा बावुमा की अगुवाई में टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ 104 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। वहीं भारत के खिलाफ प्रोटियाज टीम ने पांच विकेट से मुकाबला अपने नाम किया था। उस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने जीत के लिए मिले 134 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया।
आखिरी दो मैचों में हारा दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका को अपने चौथे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ डकवर्थ लुइस (DLS) की मदद से हार का सामना करना पड़ा। जीत के लिए मिले 14 ओवरों में 142 रनों के संशोधित लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका 108/9 का स्कोर ही बना सकी थी। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए दक्षिण अफ्रीका को अपने आखिरी ग्रुप मैच में नीदरलैंड के खिलाफ जीत की दरकार थी लेकिन टीम उलटफेर का शिकार हो गई।
कप्तान बावुमा ने किया निराश
दक्षिण अफ्रीकी कप्तान बावुमा ने निराश किया। उन्होंने पांच मैचों में कुल 70 रन बनाए। इस विश्व कप में उनके स्कोर क्रमशः 2*, 2, 10, 36 और 20 रहे। राइली रूसो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने चार पारियों में 35.25 की औसत और 169.87 की स्ट्राइक रेट से 144 रन बनाए। टीम के प्रमुख बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने पांच पारियों में 31.00 की औसत से 124 रन बनाए।
ऐसा रहा गेंदबाजों का प्रदर्शन
दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों का प्रदर्शन अच्छा रहा। एनरिक नोर्खिया ने पांच पारियों में 8.54 की औसत और 5.37 की किफायती इकॉनमी रेट से 11 विकेट चटकाए। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 10 रन देकर चार विकेट लेना रहा। लुंगी एनगिडी ने चार पारियों में 16.57 की औसत से सात विकेट लिए। वेन पार्नेल ने पांच मैचों में 20.40 की औसत से पांच विकेट अपने नाम किए।