इंग्लैंड क्रिकेट टीम का नीदरलैंड दौरा मई 2022 तक के लिए टला
इंग्लैंड और नीदरलैंड क्रिकेट टीम के बीच मई 2021 में वनडे सीरीज खेली जानी तय थी, अब एक साल के लिए टाल दी गई है। कोरोना महामारी के प्रभाव के कारण अब यह सीरीज मई 2022 तक के लिए स्थगित कर दी गई है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत तीन वनडे मैचों की सीरीज का आयोजन नीदरलैंड में होना था। बता दें यह सीरीज 'ICC मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग' का हिस्सा थी।
उम्मीद है जल्द ही दर्शकों के साथ होगी सीरीज- एशले जाइल्स
इंग्लैंड पुरुष क्रिकेट टीम के प्रबंध निदेशक एशले जाइल्स ने कहा, "यह निराशाजनक है कि हम मई में नीदरलैंड में खेलने में असमर्थ हैं।" उन्होंने आगे कहा, "जल्द ही मैदान में दर्शकों के लौटने की संभावना है और हम 2022 में तीन मैचों की सीरीज को फिर से दर्शकों के साथ खेल सकते हैं। मुझे यकीन है कि कई फैन्स पूरे इंग्लैंड से यात्रा करके इस ऐतिहासिक वनडे सीरीज का हिस्सा होंगे।"
सीरीज का स्थगित होना निराशाजनक- रोलैंड
दूसरी तरफ नीदरलैंड क्रिकेट बोर्ड (KNCB) के हाई परफॉरमेंस मैनेजर रोलैंड इस सीरीज के टाले जाने से निराश हैं। उन्होंने कहा, "इंग्लैंड के खिलाफ सुपर लीग सीरीज के टाले जाने से KNCB निराश है। ये मैच 2004 में वीडियोकॉन सीरीज के बाद नीदरलैंड में सबसे बड़ा आयोजन होता, जब भारत, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया ने एम्स्टर्डम का दौरा किया था।" बता दें इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के तीनों मैच आम्सटलवेन स्टेडियम में खेले जाने थे।
इंग्लैंड के खिलाफ मेजबानी के लिए हम तत्पर- रोलैंड
रोलैंड ने आगे कहा, "विश्व विजेता टीम के खिलाफ खेलना रोमांचक है और हम 2022 में टीम का स्वागत करने के लिए तत्पर हैं। ऐसा करने के लिए ECB से हमें जो सहयोग मिला है, उसके लिए हम बहुत आभारी हैं।"
भारत, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था वीडियोकॉन कप
साल 2004 में नीदरलैंड के एम्स्टर्डम में भारत, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच वीडियोकॉन कप खेला गया था। इस सीरीज में तीनों टीमें आपस में दो-दो मुकाबलों में भिड़ी थी। इस त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 17 रनों से हरा दिया था। भारतीय टीम इस सीरीज में एक भी मैच नहीं जीत सकी थी। पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम को हार मिली थी, जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच रद्द हो गया था।