इस कारण नीदरलैंड के बल्लेबाज़ ने विराट कोहली और बाबर आज़म से मांगी माफी
क्या है खबर?
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की बात होती है, तो अक्सर लोग सिर्फ मेजर देशों की क्रिकेट टीमों और उनके खिलाड़ियों की ही बात करते हैं।
लेकिन लोग यह भूल जाते हैं कि एक खिलाड़ी की पहचान उसके खेल से होती है न कि उसके देश से। एक ऐसा ही उदाहरण पेश किया है नीदरलैंड के बल्लेबाज़ रेयान टेन डेसकाटे ने।
बहुत कम ही लोग जानते होंगे कि वनडे में सर्वाधिक औसत से रन बनाने का रिकॉर्ड इस खिलाड़ी के ही नाम है।
मामला
इस कारण रेयान टेन डेसकाटे ने बाबर और कोहली से मांगी माफी
बता दें कि वनडे में कम से कम एक हज़ार रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने का रिकॉर्ड रेयान टेन डेसकाटे के नाम है।
इस सूची में विराट कोहली दूसरे और बाबर आज़म तीसरे स्थान पर हैं।
हाल ही में ESPNcricinfo ने जब एक ट्वीट में फोटो के ज़रिए यह बताया कि इस लिस्ट में टॉप पर नीदरलैंड के डेसकाटे हैं, तो उन्होंने उस ट्वीट के रिप्लाई में सभी से माफी मांगी।
ट्विटर पोस्ट
ESPNcricinfo के ट्वीट पर डेसकाटे का रिप्लाई
Apologies to all involved.
— Ryan ten Doeschate (@rtendo27) October 1, 2019
वनडे में सर्वाधिक औसत
औसत के मामले में कोहली और बाबर से काफी आगे हैं डेसकाटे
वनडे में कम से कम एक हज़ार रन में सर्वाधिक औसत के मामले में डेसकाटे, कोहली और बाबर से काफी आगे हैं।
डेसकाटे ने 33 वनडे मैचों में 67.00 की औसत से 1,541 रन बनाए हैं। इस बीच उनके बल्ले से पांच शतक और नौ अर्धशतक भी निकले हैं। ।
इस सूची में दूसरे नंबर पर मौजूद कोहली ने 60.31 की औसत से रन बनाए हैं। वहीं तीसरे नंबर पर मौजूद बाबर ने 54.17 की औसत से रन बनाए हैं।
ट्विटर पोस्ट
रेयान टेन डेसकाटे की माफी पर श्रीलंका के दिलाशान ने लिखा "GOAT"
👏 GOAT
— Dilshan Munaweera (@dilshanSD24) October 1, 2019
KKR
IPL में पांच साल कोलकाता के लिए भी खेले हैं रेयान टेन डेसकाटे
रेयान टेन डेसकाटे ने 2011 विश्व कप में बड़ी-बड़ी टीमों के खिलाफ शानदार बल्लेबाज़ी कर अपनी प्रतिभा से दुनियाभर के क्रिकेट एक्सपर्ट को प्रभावित किया था।
विश्व कप में सिर्फ छह पारियों में डेसकाटे ने 61.40 की औसत से 307 रन बनाए थे। अपने देश के लिए टूर्नामेंट में 200 से ज्यादा रन बनाने वाले डेसकाटे इकलौते बल्लेबाज़ थे।
इसके बाद डेसकाटे पांच सालों तक IPL में कोलकाता के लिए भी खेले। डेसकाटे के नाम IPL में 326 रन हैं।