टी-20 विश्व कप: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को हराया, बने ये रिकॉर्ड्स
टी-20 विश्व कप 2022 के 33वें मैच में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 20 रनों से हराकर खुद को सेमीफाइनल की रेस में जीवित रखा है। पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने जोस बटलर (73) और एलेक्स हेल्स (52) के अर्धशतकों की मदद से 179/6 का स्कोर बनाया। जवाब में न्यूजीलैंड ग्लेन फिलिप्स (62) के अर्धशतक के बावजूद 159/6 का स्कोर ही बना सकी। मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
बटलर और हेल्स ने पहले विकेट के लिए 81 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए। वहीं लियाम लिविंगस्टोन ने 20 रनों की पारी खेली और इंग्लैंड ने चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। जवाब में न्यूजीलैंड ने 28 के स्कोर तक अपने दोनों विकेट खो दिए। वहीं कप्तान विलियमसन और ग्लेन फिलिप्स ने तीसरे विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी करके पारी को संभाला। फिलिप्स ने संघर्ष किया लेकिन जीत नहीं दिला सके।
'प्लेयर ऑफ द मैच' बने बटलर
बटलर ने शुरुआती 10 ओवरों में धीमे अंदाज में बल्लेबाजी की और एलेक्स हेल्स को ज्यादा स्ट्राइक देने का प्रयास किया। क्रीज पर टिक जाने के बाद बटलर ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 18वां अर्धशतक 35 गेंदों में पूरा किया। यह उनका टी-20 विश्व कप में कुल चौथा अर्धशतक है। उन्होंने 47 गेंदों में सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 73 रन बनाए, जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।
सर्वाधिक रन बनाने वाले इंग्लिश बल्लेबाज बने बटलर
बटलर के अब 100 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 33.80 की औसत से 2,468 रन हो गए हैं। ये रन उन्होंने 143.90 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। इस बीच उन्होंने एक शतक और 18 अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने मोर्गन (2,458) को पीछे छोड़ दिया है। दिलचस्प रूप में सिर्फ मोर्गन और बटलर ही दो ऐसे इंग्लिश बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 2,000 से ज्यादा रन बनाए हैं।
ऐसी रही हेल्स की पारी
एलेक्स हेल्स ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया और कीवी गेंदबाजों को जमने का मौका नहीं दिया। उन्होंने पॉवरप्ले का भरपूर फायदा उठाया और विपक्षी टीम के मुख्य तेज गेंदबाज टिम साउथी पर जमकर प्रहार किए। रंग में नजर आ रहे हेल्स ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 11वां अर्धशतक 39 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने 40 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 52 रन बनाए।
गेल, टेलर और डुमिनी से आगे निकले हेल्स
हेल्स के अब तक 72 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 29.84 की औसत और 136.61 की स्ट्राइक रेट से 1,940 रन बना लिए हैं। इस बीच उन्होंने एक शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं। अपनी आज की पारी के दौरान हेल्स ने रनों के मामले में वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (1,899), न्यूजीलैंड के रोस टेलर (1,909) और दक्षिण अफ्रीका के जेपी डुमिनी (1,934) को पीछे छोड़ दिया है।
फिलिप्स ने लगाया अर्धशतक
मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी के लिए आए फिलिप्स ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का सातवां अर्धशतक 25 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने विलियमसन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 59 गेंदों में 91 रनों साझेदारी की। उन्होंने 36 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल रहे। वह 18वें ओवर में 135 के स्कोर पर आउट हो गए। फिलिप्स के 52 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1,272 रन हो गए हैं।