Page Loader
टी-20 विश्व कप 2022: शाहीन अफरीदी ने की अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
अफरीदी ने इस फॉर्मेट में पाकिस्तान के लिए 45 मैचों में 7.56 की इकॉनमी के साथ 55 विकेट लिए हैं। (तस्वीर: ट्विटर/@cricketpakcompk)

टी-20 विश्व कप 2022: शाहीन अफरीदी ने की अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी

Nov 06, 2022
11:46 am

क्या है खबर?

टी-20 विश्व कप 2022 के 41वें मैच में रविवार को बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हैं। इस मुकाबले में तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने शानदार गेंदबाजी की है। उन्होंने मैच के दौरान चार ओवर में 5.50 की किफायती इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए केवल 22 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए। उनके प्रदर्शन की बदौलत ही बांग्लादेश 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 127 रन ही बना पाई। एक नजर डालते हैं अफरीदी के टी-20 अंतरराष्ट्रीय आंकड़ों पर।

उपलब्धि

शाहीन अफीरीद की करियर बेस्ट बॉलिंग

युवा गेंदबाज का ये उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी विश्लेषण रहा। अफरीदी ने इस फॉर्मेट में पाकिस्तान के लिए 45 मैचों में 7.56 की इकॉनमी के साथ 55 विकेट हासिल किए हैं। अफरीदी, पाकिस्तान क्रिकेट टीम की ओर से टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में संयुक्त रूप से नौवें सर्वाधिक विकेट (55) लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस सूची में इमाद वसीम की बराबरी हासिल कर ली है।

रिकॉर्ड

50 विकेट लेने वाले सबसे युवा तेज गेंदबाज हैं अफरीदी

22 साल और 211 दिनों के अफरीदी क्रिकेट के सबसे छोटे अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में 50 विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र के तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर एलिस पेरी का रिकॉर्ड तोड़ा था, जिन्होंने 23 साल और 144 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की थी। पाकिस्तानी गेंदबाज, अफगानिस्तान के राशिद खान के बाद 50 टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले दूसरे सबसे युवा गेंदबाज भी हैं।

2022

इस साल कैसा रहा है अफरीदी का टी-20 अंतरराष्ट्रीय में प्रदर्शन?

घुटने की चोट से वापसी करने के बाद से यह गेंदबाज धीरे-धीरे अपनी लय पकड़ने में जुटा है। 2018 में टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले अफरीदी ने इस साल केवल छह टी-20 अंतरराष्ट्रीट मैच ही खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 6.04 की इकॉनमी और 13.90 की औसत से 10 विकेट अपने नाम किए हैं। वे पाकिस्तान की ओर से इस फॉर्मेट में 50 या उससे अधिक विकेट लेने वाले 11वें गेंदबाज हैं।