Page Loader
पापुआ न्यू गिनी को हराकर नीदरलैंड ने जीता 2019 टी-20 विश्व कप क्वालीफायर

पापुआ न्यू गिनी को हराकर नीदरलैंड ने जीता 2019 टी-20 विश्व कप क्वालीफायर

लेखन Neeraj Pandey
Nov 03, 2019
05:11 pm

क्या है खबर?

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में नीदरलैंड ने पापुआ न्यू गिनी को सात विकेट से हराकर 2019 टी-20 विश्व कप क्वालीफायर का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल में खेलने वाली इन दोनों टीमों ने ओमान, स्कॉटलैंड, नामीबिया और आयरलैंड के साथ अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप में अपनी जगह बना ली है। शनिवार को खेला गया मुकाबला केवल क्वालिफिकेशन उद्देश्य के लिए खेला गया था।

जानकारी

कॉलिन एकरमैन और रयान टेन डोशकाटे ने दिलाई नीदरलैंड को जीत

कॉलिन एकरमैन और रयान टेन डोशकाटे ने चौथे विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी की। अनुभवी रयान ने 23 गेंदों में नाबाद 34 रन बनाए और उन्होंने तीन छक्कों के अलावा दो चौके भी लगाए। कॉलिन (29) ने उनका अच्छा साथ दिया।

लेखा-जोखा

इस तरह नीदरलैंड ने दी पापुआ को मात

नीदरलैंड के लिए ब्रैंडन ग्लोवर ने तीन विकेट हासिल किए तो वहीं रूल्फ वान डर मर्व और टिम वान डेर गुटेन ने 2-2 विकेट चटकाए। डच गेंदबाजों ने विपक्षी टीम को रन-रेट बढ़ाने का मौका नहीं दिया। जेसन किला (27*) एकमात्र बल्लेबाज रहे जिन्होंने अंतिम में कुछ आतिशी शॉट लगाए। पापुआ ने 128 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में बेन कूपर (41) ने नीदरलैंड को जीत दिलाई।

जानकारी

कंफर्म हुई 2020 टी-20 विश्व कप के पहले राउंड की ग्रुपिंग

2020 टी-20 विश्व कप के पहले राउंड की ग्रुपिंग कंफर्म हो गई है। पापुआ न्यू गिनी, आयरलैंड और ओमान जैसी टीमें ग्रुप A में श्रीलंका के साथ तो वहीं ग्रुप B में नीदरलैंड, नामिबिया और स्कॉटलैंड की टीमें बांग्लादेश को ज्वाइन करेंगी।

राय

दोनों कप्तानों ने रखी अपनी राय

नीदरलैंड के कप्तान पीटर सीलर ने कहा, "मैं इस टीम से खुश भी हूं और इस पर गौरवान्वित भी। जब हम यहां आए थे तो हमें दिक्कत हो रही थी, लेकिन हमने उससे उबरते हुए अच्छी क्वालिटी का क्रिकेट खेला।" पापुआ न्यू गिनी के कप्तान असाद वाला ने कहा, "हमने अपने देश को वास्तव में काफी गर्व महसूस कराया है, लेकिन आज हमारा दिन नहीं थी।"

आयरलैंड

आयरलैंड ने हासिल किया तीसरा स्थान

आयरलैंड ने नामिबिया के खिलाफ 135 रनों के छोटे स्कोर का बचाव करते हुए 27 रनों की जीत हासिल करके तीसरा स्थान हासिल किया। नामिबिया के लिए जेजे स्मिथ और क्रेग विलियम्स ने 3-3 विकेट हासिल किए और आयरलैंड के बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया। एंडी बल्बिर्नी ने सबसे ज़्यादा 46 रन बनाए। स्कोर का पीछा करने उतरी नामिबिया 108 रनों पर ही सिमट गई।