Page Loader
टी-20 विश्व कप: भारत ने बांग्लादेश को दिया 185 रनों का लक्ष्य, राहुल-विराट ने जमाए अर्धशतक
विराट कोहली इस मैच के दौरान टी-20 विश्व कप इतिहास के सर्वाधिक रन (1,065) बनाने वाले बल्लेबाज बने।(तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

टी-20 विश्व कप: भारत ने बांग्लादेश को दिया 185 रनों का लक्ष्य, राहुल-विराट ने जमाए अर्धशतक

Nov 02, 2022
03:18 pm

क्या है खबर?

टी-20 विश्व कप 2022 के 35वें मैच में बुधवार को भारत और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने हैं। भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 184 रन बनाए। भारत की ओर से शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली (64*) और केएल राहुल (50) ने दमदार अर्धशतक जमाए। आइये भारतीय क्रिकेट टीम की पारी और अन्य अहम आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

पावरप्ले

पावरप्ले में ऐसा रहा भारत का प्रदर्शन

पावरप्ले के दौरान भारत ने एक विकेट खोकर 37 रन बनाते हुए मिलीजुली शुरुआत की। कप्तान रोहित शर्मा दुर्भाग्यशाली रहे और आठ गेंदें खेलने के बाद केवल 2 रन बनाकर आउट हो गए। एक रन के स्कोर पर उन्हें पारी के दूसरे ही ओवर में जीवनदान भी मिला था, लेकिन वे इसका फायदा उठाने से चूक गए। कोहली और राहुल ने दूसरे विकेट के लिए महत्वपूर्ण रन जोड़ते हुए भारत को अच्छी शुरुआत दी।

प्रदर्शन

केएल राहुल ने जमाया टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 21वां अर्धशतक

30 वर्षीय सलामी बल्लेबाज राहुल इस मुकाबले में शानदार लय में नजर आए। उन्होंने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 21वां अर्धशतक जमाया। इस पारी में उन्होंने 156.25 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों में 50 रन बनाए। यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने तीन चौके और 4 छक्के जमाए। ICC टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में 18वें नंबर के बल्लेबाज राहुल का ये इस विश्व कप में पहला अर्धशतक है।

उपलब्धि

टी-20 विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने कोहली

मैच के दौरान कोहली ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। वे टी-20 विश्व कप में सर्वाधिक रन (1,065) बनाने वाले बल्लेबाज बने। आज उन्होंने टी-20 विश्व कप की अपनी 23वीं पारी में पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज महेला जयवर्धने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। उन्होंने तस्कीन अहमद की गेंद पर सिंगल लेकर जयवर्धने को पीछे छोड़ा। बता दें जयवर्धने ने टी-20 विश्व कप में 31 पारियों में 39.07 की औसत और 134.74 की स्ट्राइक रेट से 1,016 रन बनाए हैं।

विराट कोहली

कोहली ने जमाया 36वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक

भारतीय पारी के दौरान कोहली ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 36वां अर्धशतक जमाया। इस पारी में उन्होंने 145.45 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंदों में नाबाद 64 रन बनाए। इस पारी के दौरान उन्होंने आठ चौके और एक छक्का भी जमाया। कोहली टी-20 विश्व कप के तीन संस्करणों में तीन या उससे अधिक अर्धशतक जमाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं। उन्होंने विश्व कप 2014 और 2016 के दौरान भी इस कारनामे को अंजाम दिया था।

रिकॉर्ड

पारी में बने ये रिकॉर्ड्स

शाकिब अल हसन टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट (127) लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने टिम साउथी की बराबरी हासिल की। कोहली विश्व कप मैचों (वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय) में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा बार 50 या उससे ज्यादा का स्कोर (21) बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर की बराबरी हासिल की है। इस सूची में रोहित (18) दूसरे नंबर पर हैं।