टी-20 विश्व कप: ग्लेन फिलिप्स ने इंग्लैंड के खिलाफ लगाया अर्धशतक, जानिए आंकड़े
टी-20 विश्व कप 2022 के 33वें मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को 20 रनों से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की है। जीत के लिए मिले 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स ने संघर्षपूर्ण अर्धशतकीय पारी खेली। भले ही वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके लेकिन उनकी पारी सराहनीय रही। फिलिप्स की पारी और उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं
फिलिप्स ने लगाया सातवां अर्धशतक
मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी के लिए आए फिलिप्स ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का सातवां अर्धशतक सिर्फ 25 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने कप्तान केन विलियमसन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 59 गेंदों में 91 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। उन्होंने 36 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल रहे। वह 18वें ओवर में 135 के स्कोर पर आउट हो गए।
शानदार चल रहा है फिलिप्स का अंतरराष्ट्रीय करियर
फिलिप्स के 52 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 34.37 की औसत से 1,272 रन हो गए हैं। ये रन उन्होंने 147.56 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। इस बीच उन्होंने दो शतक और सात अर्धशतक लगाए हैं। इस दौरान वह 85 चौके और 65 छक्के लगा चुके हैं। वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल के सबसे छोटे प्रारूप में छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
मौजूदा विश्व कप में खूब चला है फिलिप्स का बल्ला
मौजूदा टी-20 विश्व कप में फिलिप्स के बल्ला खूब चला है। उन्होंने तीन मैचों में 59.33 की औसत और 161.81 की स्ट्राइक रेट से 178 रन बना लिए हैं। वह इस टूर्नामेंट में फिलहाल तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अपने पिछले मैच में श्रीलंका के खिलाफ शतक (104) लगाया था। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 12 रन ही बना सके थे।
इस तरह से जीती इंग्लैंड क्रिकेट टीम
जोस बटलर और हेल्स ने पहले विकेट के लिए 81 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए। वहीं लियाम लिविंगस्टोन ने 20 रनों की पारी खेली और इंग्लैंड ने 179/6 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में न्यूजीलैंड ने 28 के स्कोर तक अपने दोनों विकेट खो दिए। वहीं विलियमसन और फिलिप्स ने तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी करके पारी को संभाला। फिलिप्स के संघर्ष के बावजूद न्यूजीलैंड छह विकेट खोकर 156 रन ही बना सकी।