टी-20 विश्व कप: भारत के खिलाफ बांग्लादेश ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, अक्षर की हुई वापसी
टी-20 विश्व कप के 35वें मैच में इस समय भारत और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने है। एडिलेड ओवल के मैदान में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने अपने तीन में से दो मैच जीते हैं जबकि बांग्लादेश ने भी सुपर-12 चरण में अपने तीन में दो ही मुकाबले जीते हैं। इस मैच की महत्वपूर्ण जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह। बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: नजमुल हुसैन शान्तो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), अफिफ हुसैन, यासिर अली, मोसादेक हुसैन, शोरफुल इस्लाम, नूरुल हसन (विकेटकीपर), मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद और तस्कीन अहमद।
भारत का रहा है दबदबा
भारतीय क्रिकेट टीम ने अब तक बांग्लादेश पर अपना दबदबा बरकरार रखा है। अब तक दोनों टीमें 11 टी-20 मैचों में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 10 में भारत ने जीत दर्ज की है जबकि सिर्फ एक में बांग्लादेश जीत हासिल कर सकी है। दोनों टीमें आखिरी बार 2019 में किसी टी-20 मैच में आपस में भिड़ी थी, जिसमें मेजबान भारत ने 30 रनों से जीत दर्ज की थी।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
सूर्यकुमार यादव ने अपने पिछले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अर्धशतकीय पारी (68) खेली थी। वह पिछले दो मैचों में अर्धशतक जड़ चुके हैं। विराट कोहली भले ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिर्फ 12 रन बना पाए हों, लेकिन वह बेहतरीन लय में नजर आए हैं। कोहली ने पाकिस्तान और नीदरलैंड के खिलाफ नाबाद अर्धशतक लगाए थे। तस्कीन अहमद ने अब तक तीन मैचों में 11.25 की औसत से आठ विकेट ले लिए हैं।
मैच में बन सकते हैं ये अहम रिकॉर्ड्स
विराट कोहली ने टी-20 विश्व कप में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अब तक इस टूर्नामेंट में 83.41 की औसत और 131.71 की स्ट्राइक रेट से 1,001 रन बनाए हैं। वह महेला जयवर्धने (1,016) को पीछे छोड़कर सर्वाधिक रन वाले बल्लेबाज बन सकते हैं। रोहित ने टी-20 विश्व कप के इतिहास में अब तक 919 रन बना लिए हैं। वह इस टूर्नामेंट में 1,000 रन बनाने वाले सिर्फ तीसरे बल्लेबाज बन सकते हैं।