Page Loader
टी-20 विश्व कप, राउंड-1: आयरलैंड ने नीदरलैंड को हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
आयरलैंड क्रिकेट टीम

टी-20 विश्व कप, राउंड-1: आयरलैंड ने नीदरलैंड को हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स

लेखन Neeraj Pandey
Oct 18, 2021
06:29 pm

क्या है खबर?

टी-20 विश्वकप के राउंड-1 के तीसरे मुकाबले में आयरलैंड ने नीदरलैंड को सात विकेट से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड की पूरी टीम 106 रनों के स्कोर पर ही सिमट गई थी। ओपनिंग बल्लेबाज मैक्स ओडोड ने नीदरलैंड के लिए सबसे अधिक 51 रनों की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड ने गारेथ डेलानी (44) और पॉल स्टर्लिंग (30*) की पारियों की बदौलत आसानी से मुकाबला जीत लिया।

लेखा-जोखा

इस तरह आयरलैंड ने जीता मुकाबला

नीदरलैंड ने तीसरी गेंद पर ही पहला विकेट गंवा दिया था। 10वें ओवर में 51 रनों के स्कोर पर टीम को लगातार चार झटके लगे। इसके बाद नीदरलैंड की पारी संभल नहीं सकी और पूरी टीम 106 रन ही बना सकी। आयरलैंड के लिए कर्टिस कैंफर (4/26) और मार्क अडेएर (3/9) ने बेहतरीन गेंदबाजी की। स्कोर का पीछा करते हुए डेलानी (29 गेंदों में 44 रन) और स्टर्लिंग (30*) की पारियों की बदौलत आयरलैंड ने जीत हासिल की।

कर्टिस कैंफर

चार गेंदों में चार विकेट लेकर कैंफर ने बनाए ये रिकॉर्ड्स

तेज गेंदबाज कर्टिस कैंफर ने चार गेंदों में लगातार चार विकेट हासिल किए। वह लसिथ मलिंगा और राशिद खान के बाद टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में चार गेंदों में लगातार चार विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने हैं। मलिंगा के बाद कैंफर टी-20 विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले केवल दूसरे गेंदबाज बने हैं। इसके साथ ही कैंफर टी-20 अंतरराष्ट्रीय में हैट्रिक लेने वाले आयरलैंड के पहले गेंदबाज बने हैं।

नीदरलैंड

मैक्स के अलावा नीदरलैंड के अन्य बल्लेबाजों ने किया निराश

मैक्स और एक्रेमैन के बीच तीसरे विकेट के लिए 29 रनों की साझेदारी से नीदरलैंड की पारी सही चल रही थी, लेकिन कैंफर ने 10वें ओवर में लगातार चार विकेट लेकर उनका स्कोर 51/6 कर दिया। एक छोर से मैक्स (51) ने संभलकर बल्लेबाजी की, लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे। कप्तान सीलार ने 21 रनों की पारी खेलकर टीम को 100 के पार पहुंचाया था।

जानकारी

टी-20 विश्व कप में नीदरलैंड के खिलाफ आयरलैंड को मिली पहली जीत

टी-20 विश्व कप में यह आयरलैंड की नीदरलैंड के खिलाफ पहली जीत है। दोनों टीमों के बीच अब तक 13 टी-20 मैच खेले गए हैं जिसमें से सात में नीदरलैंड और पांच में आयरलैंड को जीत मिली है। एक मैच का परिणाम नहीं निकला है।