टी-20 विश्व कप: भारत ने बांग्लादेश को 5 रन से हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
एडिलेड ओवल मैदान पर खेले गए टी-20 विश्व कप के 35वें मुकाबले में बुधवार को भारत ने बांग्लादेश को पांच रन से हरा दिया। जीत के साथ ही भारत ने सेमीफाइनल की रेस में खुद को आगे कर लिया। वहीं बांग्लादेश के लिए राह काफी मुश्किल हो गई है। बारिश से मैच प्रभावित होने के कारण बांग्लादेश को 16 ओवर में 151 रनों का संशोधित लक्ष्य (DLS) दिया गया था। आइये एक नजर डालते हैं मैच में बने रिकॉर्ड्स पर।
भारत ने ऐसे जीता मुकाबला
भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 184 रन बनाए। भारत की ओर से 'प्लेयर ऑफ द मैच' विराट कोहली (64*) और केएल राहुल (50) ने दमदार अर्धशतक जमाए। संशोधित लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी बांग्लादेश क्रिकेट टीम 16 ओवर में छह विकेट खोकर 145 रन ही बना सकी। टीम की ओर से लिटन दास ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए। भारत के लिए अर्शदीप सिंह (2 विकेट) ने अच्छी गेंदबाजी की।
लिटन ने खेली रिकॉर्डतोड़ तूफानी पारी, 21 गेंदों में ठोका अर्धशतक
विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन ने इस अहम मुकाबले में तूफानी बल्लेबाजी कर भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुलाई की। 28 साल के लिटन ने केवल 21 गेंदों में ही अर्धशतक जमाकर सबका ध्यान खींचा। ये उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का आठवां अर्धशतक रहा। लिटन टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिनका व्यक्तिगत स्कोर 50 होने के समय टीम का स्कोर भी 50 रनों का रहा। मैच में उन्होंने 222.22 की स्ट्राइक रेट से 60 रन (27 गेंद) बनाए।
कोहली का 36वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक
भारतीय पारी के दौरान कोहली ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 36वां अर्धशतक जमाया। इस पारी में उन्होंने 145.45 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंदों में नाबाद 64 रन बनाए। इस पारी के दौरान उन्होंने आठ चौके और एक छक्का भी जमाया। कोहली टी-20 विश्व कप के तीन संस्करणों में तीन या उससे अधिक अर्धशतक जमाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं। उन्होंने विश्व कप 2014 और 2016 के दौरान भी इस कारनामे को अंजाम दिया था।
टी-20 विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने कोहली
मैच के दौरान कोहली ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। वे टी-20 विश्व कप में सर्वाधिक रन (1,065) बनाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने टी-20 विश्व कप की अपनी 23वीं पारी में पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज महेला जयवर्धने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। उन्होंने तस्कीन अहमद की गेंद पर सिंगल लेकर जयवर्धने को पीछे छोड़ा। बता दें जयवर्धने ने टी-20 विश्व कप में 31 पारियों में 39.07 की औसत और 134.74 की स्ट्राइक रेट से 1,016 रन बनाए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
टी-20 विश्व कप इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले पांच बल्लेबाज इस प्रकार हैं- विराट कोहली (1,065), महेला जयवर्धने (1,016), क्रिस गेल (965), रोहित शर्मा (921), तिलकरत्ने दिलशान (897)
केएल राहुल ने जमाया टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 21वां अर्धशतक
30 वर्षीय सलामी बल्लेबाज राहुल इस मुकाबले में शानदार लय में नजर आए। उन्होंने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 21वां अर्धशतक जमाया। इस पारी में उन्होंने 156.25 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों में 50 रन बनाए। यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने तीन चौके और 4 छक्के जमाए। ICC टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में 18वें नंबर के बल्लेबाज राहुल का ये इस विश्व कप में पहला अर्धशतक है।
मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
टी-20 विश्व कप में ये भारत का बांग्लादेश के खिलाफ उच्चतम स्कोर (184/6) रहा। इससे पूर्व इस टीम के खिलाफ भारत का उच्चतम स्कोर 180/5 था, जो 2009 में बना था। कोहली इस फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया में संयुक्त रूप से सर्वाधिक अर्धशतक (8) जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने आरोन फिंच की बराबरी की। कोहली (3,350), ऑस्ट्रेलिया में सर्वाधिक रन (सभी फॉर्मेट) बनाने वाले भारतीय बन गए हैं। उन्होंने सचिन (3,300) को पीछे छोड़ा।