
तीसरा टी-20: रिली रोसू ने लगाया पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय शतक, हासिल की ये उपलब्धियां
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका के बीच इंदौर में चल रहे तीसरे टी-20 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम धुंआधार बल्लेबाजी की है। पहले दो मैचों में खाता नहीं खोल पाने वाले रिली रोसू ने अपने करियर का पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया है।
रोसू ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए केवल 48 गेंदों में ही अपना शतक पूरा कर लिया था।
आइए जानते हैं कैसी रही उनकी पारी।
रिली रोसू
रोसू ने लगाया धुंआधार शतक
पांचवें ओवर में बल्लेबाजी करने आए रोसू ने क्विंटन डिकॉक के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 90 रनों की अहम साझेदारी की थी।
27 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद भी रोसू रुके नहीं और उन्होंने 48 गेंदों में इस फॉर्मेट में अपना पहला शतक पूरा किया। अपने शतक तक पहुंचने के लिए रोसू ने सात चौके और आठ छक्के लगाए।
उपलब्धि
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शतक लगाने वाले पांचवें दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज बने रोसू
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शतक लगाने वाले रोसू दक्षिण अफ्रीका के पांचवें बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले रिचर्ड लेवी, मोर्ने वान विक, फाफ डू प्लेसी और डेविड मिलर इस उपलब्धि को हासिल कर चुके हैं।
मिलर इकलौते दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हैं जिन्होंने इस फॉर्मेट में दो शतक लगाए हैं। मिलर ने अपना दूसरा शतक भारत के खिलाफ चल रही इसी सीरीज के दूसरे मुकाबले में लगाया था। उन्होंने 47 गेंदों में नाबाद 106 रनों की पारी खेली थी।
करियर
ऐसा रहा है रोसू का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर
32 साल के रोसू ने 2014 में टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था, लेकिन फिर कोलपैक डील साइन करने के कारण वह लंबे समय तक दक्षिण अफ्रीकी टीम से बाहर रहे थे।
रोसू ने अब तक दक्षिण अफ्रीका के लिए केवल 21 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। उन्होंने इन मैचों में 37.20 की औसत के साथ 558 रन बनाए हैं। वह अब तक एक शतक और तीन अर्धशतक लगा चुके हैं।