
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: वनडे अंतरराष्ट्रीय में एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन कैसा रहा है?
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम टी-20 सीरीज के ठीक बात 06 अक्टूबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी।
टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में चुने गए खिलाड़ी इस सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे। ऐसे में शिखर धवन टीम की कमान संभालेंगे।
यह इस साल भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरी वनडे सीरीज होने वाली है।
इस बीच वनडे में दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
हेड-टू-हेड
दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा रहा है भारी
दोनों टीमों के बीच अब तक 87 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने 49 में जीत दर्ज की है जबकि भारतीय टीम 35 मैच जीतने में ही सफल रही है। इनके अलावा तीन मैचों के परिणाम नहीं निकल सके हैं।
वहीं भारतीय जमीं पर दोनों टीमों की भिड़ंत 28 बार हुई है, जिसमें से 15 में मेजबान टीम जीती है जबकि 13 में प्रोटियाज टीम को जीत मिली है।
सर्वाधिक रन
इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सर्वाधिक रन
भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे मैचों में सर्वाधिक रन सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं। उन्होंने 57 मैचों में 76.31 की उम्दा औसत से 2,001 रन बनाए हैं। वह दोनों देशों के बीच 2,000 से ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। सचिन के बाद इस सूची में जैक कैलिस (1,535) और विराट कोहली (1,403) हैं।
आगामी वनडे सीरीज के लिए चुनी गई टीम से क्विंटन डिकॉक (1,013) और शिखर धवन (967) सर्वाधिक रन वाले बल्लेबाज हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली गई किसी एक वनडे सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली (558) हैं। उनके बाद इस सूची में एबी डिविलियर्स हैं, जिन्होंने 2015 में 358 रन बनाए थे।
सर्वाधिक विकेट
इन गेंदबाजों ने चटकाए हैं सर्वाधिक विकेट
वनडे प्रारूप में दोनों देशों के बीच सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज शॉन पोलाक हैं, जिन्होंने 33 मैचों में 24.48 की औसत से 48 विकेट लिए हैं।
वहीं पूर्व दिग्गज एलन डोनाल्ड और अनिल कुंबले इस सूची में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 46-46 विकेट लिए हैं।
आगामी सीरीज के लिए भारतीय वनडे टीम में मौजूद गेंदबाजों में कुलदीप यादव भी काफी सफल हुए हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सात मैचों में 18 विकेट झटके हैं।
शेड्यूल
06 अक्टूबर से शुरू होगी वनडे सीरीज
भारत और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 6 अक्टूबर को लखनऊ में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच 9 अक्टूबर को रांची में खेला जाएगा। तीसरा वनडे 11 अक्टूबर को नई दिल्ली में खेला जाएगा।
टी-20 विश्व कप से पूर्व यह भारत की अंतिम सीरीज होगी। विश्व कप के लिए टीम पहले ही घोषित की जा चुकी है, जो 06 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने की उम्मीद है।