टी-20 विश्व कप: नीदरलैंड ने जिम्बाब्वे को पांच विकेट से हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर आयोजित हो रहे टी-20 विश्व कप के 34वें मुकाबले में बुधवार को नीदरलैंड ने जिम्बाब्वे को पांच विकेट से हरा दिया। सुपर-12 राउंड में नीदरलैंड क्रिकेट टीम की यह पहली जीत है। जिम्बाब्वे की यह इस राउंड में ये दूसरी हार है। टीम ने एकमात्र जीत पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ दर्ज की थी। आइये एक नजर डालते हैं खिलाड़ियों के प्रदर्शन और मैच में बने रिकॉर्ड्स पर।
नीदरलैंड ने ऐसे जीता मुकाबला
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम 19.2 ओवरों में 117 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से ऑलराउंडर सिकंदर रजा ने सर्वाधिक 40 रन बनाए। 118 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी नीदरलैंड टीम ने 18 ओवर में पांच विकेट खोकर 120 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। टीम के लिए मैक्स ओडोड ने शानदार बल्लेबाजी करे हुए 52 रन बनाए। जिम्बाब्वे की ओर से ब्लेसिंग मुजरबानी और रिचर्ड नगरवा ने 2-2 विकेट लिए।
ओडोड ने जमाया 11वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक
नीदरलैंड को जीत के लिए बड़े स्कोर की जरूरत नहीं थी, लेकिन फिर भी टीम लड़खड़ाती हुई नजर आई। मुश्किल वक्त में ओडोड ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 11वां अर्धशतक जमाया। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए कूपर के साथ 73 रनों की अहम साझेदारी की। लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने आठ चौकों की मदद से 47 गेंदों में 52 रन बनाए। दमदार पारी के लिए ओडोड को 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुना गया।
नीदरलैंड के सबसे सफल गेंदबाज का शानदार प्रदर्शन
अनुभवी खिलाड़ी वान मीकेरेन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इस मैच में अपना असर दिखाया। उन्होंने चार ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। नीदरलैंड की ओर से मीकेरेन इस फॉर्मेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 57 मैचों में 6.93 की इकॉनमी से अब तक 63 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/11 का रहा है। टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने एक पारी में दो बार चार विकेट भी लिए हैं।
जिम्बाब्वे के लिए संयुक्त रूप से दूसरे सर्वाधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी बने सिकंदर
इस मैच में मैदान में उतरने के साथ ही सिकंदर ने एक अहम उपलब्धि अपने नाम की। वे जिम्बाब्वे की ओर से संयुक्त रूप से दूसरे सर्वाधिक मैच (65) खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने साथी खिलाड़ी सीन विलियम्स (65) की बराबरी की। जिम्बाब्वे की ओर से सर्वाधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच हेमिल्टन मसाकाद्जा (66) ने खेले हैं। सिकंदर ने इस मैच में तीन चौकों और तीन छक्कों की सहायता से 24 गेंदों में 40 बनाए।
जिम्बाब्वे के खिलाफ नीदरलैंड की दूसरी जीत
नीदरलैंड ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरी जीत दर्ज की है। इस मुकाबले समेत दोनों के बीच पांच बार भिड़ंत हुई है, जिसमें तीन बार जिम्बाब्वे का पलड़ा भारी रहा है।
जिम्बाब्वे की ओर से 50 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने जोंग्वे
ल्यूक जोंग्वे, जिम्बाब्वे की ओर से टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने। तेंदई चतरा (51) इस फॉर्मेट में जिम्बाब्वे की ओर से पहली बार इस आंकड़े तक पहुंचने वाले गेंदबाज हैं। जोंग्वे ने मुकाबले में 2 ओवर गेंदबाजी करते हुए 25 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। इस मैच में उनकी गेंदबाजी काफी दिशाहीन रही, उन्होंने तीन गेंदें तो वाइड ही फेंक दी।
मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
नीदरलैंड के खिलाफ जिम्बाब्वे (117) ऐसी दूसरी पूर्ण सदस्य टीम बन गई है जो टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 120 से कम के स्कोर पर ऑलआउट हुई है। इससे पूर्व 2014 में इंग्लैंड 88 रनों पर ऑलआउट हो चुकी है। जिम्बाब्वे का ये इस फॉर्मेट में नीदरलैंड के खिलाफ सबसे न्यूनतम स्कोर है। इससे पूर्व यह स्कोर 132 रनों का था, जो इसी साल आया था। टीम का ओवरऑल न्यूनतम स्कोर 84 रनों का है जो न्यूजीलैंड (2010) के खिलाफ बना था।