भारत बनाम बांग्लादेश: केएल राहुल ने जमाया 21वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 विश्व कप 2022 के 35वें मुकाबले में बुधवार को शानदार अर्धशतक जमा दिया। ये उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 21वां अर्धशतक रहा। कप्तान रोहित शर्मा के जल्दी आउट होने के बाद राहुल ने विराट कोहली के साथ अच्छी बल्लेबाजी करते हुए टीम को शानदार शुरुआत दी उन्होंने 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। आइये जानते हैं राहुल की पारी और टी-20 अंतरराष्ट्रीय आंकड़ों के बारे में।
ऐसी रही केएल राहुल की पारी
इस पारी में केएल राहुल ने 156.25 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों में 52 रन बनाए। यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने तीन चौके और 4 छक्के जमाए। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए विराट कोहली के साथ 37 गेंदों में महत्वपूर्ण 67 रनों की साझेदारी की। ICC टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में 18वें नंबर के बल्लेबाज राहुल का ये इस विश्व कप में पहला अर्धशतक है। इससे पूर्व वे लय में नहीं दिखाई दे रहे थे।
ऐसा रहा है राहुल का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर
30 साल के राहुल ने अब तक अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 70 मैच खेले हैं। 66 पारियों में उन्होंने 38.08 की औसत के साथ 2,209 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनका उच्चतम स्कोर 110* रनों का है। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इस फॉर्मेट में 139.10 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करने वाले राहुल ने अब तक 187 चौके और 96 छक्के भी जमाए हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ कैसे हैं राहुल के आंकड़े?
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ राहुल ने अब तक छह टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने छह पारियों में एक बार नाबाद रहते हुए 149 रन बनाए हैं। इस दौरान औसत 37.25 का रहा और स्ट्राइक रेट 136.69 की रही। 52 रनों के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने इस टीम के खिलाफ 14 चौके और पांच छक्के जमाए हैं।