
RCB बनाम CSK: रोमारियो शेफर्ड ने एक ओवर में जड़ दिए 33 रन, देखिए शानदार मोमेंट्स
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 52वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) को 2 रन से हराते हुए कुल 8वीं जीत दर्ज की।
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए मैच में जीत के लिए मिले 214 रन के लक्ष्य से CSK की टीम दूर रह गई।
इस संस्करण CSK की यह 9वीं हार है। वह सिर्फ 2 मुकाबला ही जीत पाई है। आइए इस मैच के शानदार मोमेंट्स पर एक नजर डालते हैं।
रन
रोमारियो ने खलील के ओवर में जड़े 33 रन
रोमारियो शेफर्ड ने मेच में 14 गेंदों का सामना किया और 53 रन बनाए। उनके बल्ले से 4 चौके और 6 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 378.57 की रही।
खास बात यह रही कि उन्होंने खलील अहमद के एक ही ओवर में 6, 6, 4, 6, 6, 0, 4 (33 रन) की तबाही मचाई और स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
उन्होंने IPL के इतिहास का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक भी लगाया।
ट्विटर पोस्ट
शेफर्ड ने कमाल की पारी खेली
Are you not entertained? 🤩
— IndianPremierLeague (@IPL) May 3, 2025
Romario Shepherd thrilled the M. Chinnaswamy Stadium with a 'blink and you miss' knock 🫡🔥
Updates ▶ https://t.co/I4Eij3ZNlN#TATAIPL | #RCBvCSK | @RCBTweets pic.twitter.com/uPDjTUpOvY
कैच
डेवाल्ड ब्रेविस का शानदार कैच और बेथल का अर्धशतक
RCB की पारी के 10वें ओवर के दौरान डेवाल्ड ब्रेविस ने जैकब बेथेल का कमाल का कैच लपका।
बेथेल ने मथीशा पथिराना की गेंद को पुल करने की कोशिश की। गेंद ठीक से बल्ले पर नहीं आई और हवा में चली गई। डीप स्क्वायर लेग पर फील्डिंग कर रहे ब्रेविस ने सुपरमैन की तरह डाइव मारकर शानदार कैच लपका।
बेथेल ने 33 गेंदों का सामना किया और 55 रन बनाए। उनके बल्ले से 8 चौके और 2 छक्के निकले।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें कमाल के कैच का वीडियो
A tough catch in sight? No problem, says Dewald Brevis 😏
— IndianPremierLeague (@IPL) May 3, 2025
The #CSK player was involved in 2️⃣ impressive fielding acts tonight 🙌
Updates ▶ https://t.co/I4Eij3ZNlN#TATAIPL | #RCBvCSK | @ChennaiIPL pic.twitter.com/P7QEDR2RjR
जानकारी
कोहली की शानदार फॉर्म जारी
विराट कोहली ने अपनी पारी में 33 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से 62 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान RCB के लिए 300 छक्के भी पूरे किए। इस संस्करण उनके बल्ले से 143.46 की स्ट्राइक रेट से 505 रन निकले हैं।
ट्विटर पोस्ट
कोहली के कुछ शानदार शॉट्स
He said it, he did it. 🙌✅#ViratKohli launches a couple into the stands off #KhaleelAhmed’s bowling! The KING remembers & strikes back! 👑🔥
— Star Sports (@StarSportsIndia) May 3, 2025
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/dl97nUeINj #IPLonJioStar 👉 #RCBvCSK | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi, Star… pic.twitter.com/TaxGW3TofA