
टी-20 क्रिकेट में किसी एक टीम के लिए 200 से अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज
क्या है खबर?
टी-20 क्रिकेट में गेंदबाजों के लिए चुनौतियां ज्यादा होती हैं। क्योंकि इस सीमित प्रारूप में बल्लेबाज जमकर रन बटोरते हैं।
इन कड़ी चुनौतियों के बावजूद खेल के सबसे छोटे प्रारूप में अब तक चुनिंदा गेंदबाजों ने 500 से अधिक विकेट लेने में सफलता हासिल की है।
इनमें से सिर्फ 2 ऐसे गेंदबाज हुए हैं, जिन्होंने एक टीम से खेलते हुए 200+ विकेट लिए हैं।
आइए उनके बारे में जानते हैं।
#1
सुनील नरेन (208 विकेट, KKR के लिए)
सुनील नरेन ने 2012 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ओर से IPL में शिरकत की थी और अब तक वह इसी फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं।
इस अनुभवी स्पिनर ने KKR की ओर से खेलते हुए 195 मैचों में (चैंपियंस लीग सहित) 24.00 की औसत और 6.70 की उम्दा इकॉनमी रेट के साथ 205 विकेट लिए हैं।
इस बीच उन्होंने 1 पारी में 5 विकेट हॉल भी लिया है।
जानकारी
IPL में किसी एक फ्रेंचाइजी के लिए सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज हैं नरेन
सिर्फ IPL मैचों में नरेन ने अब तक 186 मैचों में 25.39 की औसत के साथ 190 विकेट लिए हैं। वह इस लीग में एक फ्रेंचाइजी से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनके बाद इस सूची में जसप्रीत बुमराह (174 विकेट, MI) हैं।
#2
समित पटेल (208 विकेट, नॉटिंघमशायर के लिए)
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर समित पटेल ने लगभग 2 दशक तक नॉटिंघमशायर का प्रतिनिधित्व किया था।
उन्होंने अपनी इस टीम से 232 मैच खेले, जिसमें 26.34 की औसत और 7.35 की इकॉनमी रेट के साथ कुल 208 ही विकेट लिए थे।
उन्होंने अपने टी-20 करियर में 413 मैच खेले, जिसमें 26.05 की औसत और 7.25 की इकॉनमी रेट के साथ 352 विकेट लिए हैं।
उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सिर्फ 7 विकेट चटकाए थे।
#3
क्रिस वुड 200 विकेट लेने के हैं करीब
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वुड ने हैम्पशायर की ओर से खेलते हुए कमाल का प्रदर्शन किया है।
उन्होंने अपनी घरेलू टीम से 188 मैच खेले हैं, जिसमें 26.24 की औसत और 8.16 की इकॉनमी रेट के साथ 199 विकेट चटकाए हैं। वह अपनी इस टीम से 200 विकेट पूरे कर लेंगे।
पूर्व दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने MI की ओर से 139 टी-20 (चैंपियंस लीग सहित) में 195 विकेट चटकाए थे।