
RCB बनाम PBKS: टिम डेविड ने जड़ा अपने IPL करियर का पहला अर्धशतक, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 34वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बल्लेबाज टिम डेविड ने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी (50*) खेली।
यह उनके IPL करियर का पहला अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने 26 गेंदों में पूरा किया।
उनकी इस पारी की बदौलत ही RCB की टीम 14 ओवर में 95/9 का स्कोर बना पाई। बारिश के कारण मैच 14 ओवर का हो गया था।
आइए उनकी पारी और आंकड़े जानते हैं।
पारी
ऐसी रही डेविड की पारी और साझेदारी
RCB मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी और उसके 7 बल्लेबाज सिर्फ 42 रन पर पवेलियन में थे। यहां से डेविड ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और सिर्फ 26 गेंदों का सामना करते हुए 50 रन बना दिए।
उनके बल्ले से 5 चौके और 3 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 192.31 की रही।
उन्होंने आखिरी विकेट के लिए जोश हेजलवुड के साथ 14 गेंदों में नाबाद 32 रन जोड़ दिए। भुवनेश्वर कुमार के साथ उन्होंने 21 रन की साझेदारी निभाई।
करियर
ऐसा रहा है डेविड का IPL करियर
डेविड ने अपना पहला IPL मुकाबला साल 2021 में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ खेला था।
उन्होंने अब तक 45 मुकाबले खेले हैं और इसकी 40 पारियों में 33.38 की औसत और 174.13 की उम्दा स्ट्राइक रेट के साथ 801 रन बनाए हैं।
IPL 2025 में इस खिलाड़ी ने अब तक 7 मुकाबले खेले हैं और इसकी 5 पारियों में 142 की औसत और 194.52 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट के साथ 142 रन बनाए हैं।