
IPL 2025: PBKS ने RCB को हराते हुए अपनी 5वीं जीत दर्ज की, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 34वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 5 विकेट से हरा दिया। इस संस्करण PBKS की पांचवीं जीत है।
बारिश के कारण मुकाबला 14 ओवर का हो गया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB 95/9 का स्कोर ही बना पाई। जवाब में PBKS ने 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
RCB इस संस्करण तीसरा मुकाबला हारी है। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
मैच का लेखा जोखा
PBKS ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। उनका यह फैसला सही साबित हुआ और RCB के नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे।
टिम डेविड (50) को छोड़कर और कोई भी बल्लेबाज अच्छा नहीं कर पाया। रजत पाटीदार ने 23 रन बनाए। PBKS के सभी गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की।
जवाब में PBKS को भी शुरुआती झटके लगे, लेकिन लक्ष्य छोटा होने के कारण उन्हें ज्यादा परेशानी नहीं हुई। नेहाल वढेरा ने शानदार 33 रन बनाए।
पारी
डेविड ने जड़ा अपने IPL करियर का पहला अर्धशतक
पहली पारी में RCB के 7 बल्लेबाज सिर्फ 42 रन पर पवेलियन में थे। यहां से डेविड ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और सिर्फ 26 गेंदों का सामना करते हुए 50 रन बना दिए।
उनके बल्ले से 5 चौके और 3 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 192.31 की रही। यह उनके IPL करियर का पहला अर्धशतक रहा।
उन्होंने अब तक कुल 45 IPL मुकाबले खेले हैं और 33.38 की औसत से 801 रन बनाने में सफल रहे हैं।
उपलब्धि
रजत ने पूरे किए 1,000 IPL रन
पाटीदार ने 23 रनों की पारी के दौरान एक खास उपलब्धि हासिल की। उन्होंने 15वां बनाते ही IPL में 1,000 रन पूरे कर लिए। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले RCB के 8वें बल्लेबाज बने हैं।
वह अब तक 34 मैच की 30 पारियों में 34.76 की औसत और 158.49 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,008 रन बना चुके हैं।
इस दौरान उन्होंने 9 अर्धशतकों के अलावा 1 शतक भी जड़ा है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 112 रन का रहा है।
तेज
पाटीदार ने इस मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा
पाटीदार अब IPL इतिहास में सबसे तेज 1,000 रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पछाड़ दिया है।
IPL में सबसे तेज 1,000 रन बनाने का रिकॉर्ड गुजरात टाइटंस (GT) के बल्लेबाज साई सुदर्शन के नाम है, जिन्होंने 25 पारियों में यह कारनामा किया था।
इस सूची में पाटीदार (30 पारी) दूसरे, सचिन और रुतुराज गायकवाड़ (31-31 पारी) तीसरे नंबर पर हैं।
गेंदबाजी
ऐसी रही PBKS की गेंदबाजी
PBKS के सभी गेंदबाज मैच में छा गए। अर्शदीप सिंह ने 3 ओवर में 23 रन खर्च किए और 2 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।
जेवियर बार्टलेट ने 3 ओवर में 26 रन देकर 1 बल्लेबाज को आउट किया।
मार्को यानसन ने 3 ओवर में 10 रन देकर 2 विकेट लिए। युजवेंद्र चहल ने 3 ओवर में सिर्फ 11 रन देकर 2 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। हरप्रीत बरार ने 2 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट लिए।