
IPL 2025: PBKS से हारकर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुई CSK, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 49वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ 4 विकेट से हार मिली।
एमए चिदंबरम स्टेडियम में हुए मैच में CSK ने पहले खेलते हुए 190/10 का स्कोर बनाया।
जवाब में PBKS ने श्रेयस अय्यर (72) और प्रभसिमरन सिंह (53) की पारियों की मदद से 19.4 ओवर में लक्ष्य हासिल किया।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
इस तरह से जीती PBKS की टीम
CSK ने 22 रन देते हुए अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट खो दिए।
इसके बाद कर्रन ने अर्धशतक (88) लगाया और डेवाल्ड ब्रेविस ने 32 रन की पारी खेली। वहीं युजवेंद्र चहल ने हैट्रिक लेते हुए CSK को बड़ा स्कोर बनाने से रोका।
जवाब में PBKS से प्रियांश आर्य (23) के आउट होने के बाद प्रभसिमरन सिंह (53) और कप्तान अय्यर ने अर्धशतक लगाकर जीत दिलाई।
कर्रन
सैम कर्रन ने IPL में अपना छठा अर्धशतक लगाया
CSK ने जब 21 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट खोया, तब कर्रन क्रीज पर आए। उन्होंने एक छोर से गिर रहे विकेटों के बावजूद अच्छी रन गति से बल्लेबाजी की और 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
वह 47 गेंदों पर 9 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 88 रन बनाकर आउट हुए।
उन्होंने सूर्यांश शेडगे के एक ओवर में 2 छक्के और 2 चौके भी लगाए।
चहल
चहल ने ली IPL में अपनी दूसरी हैट्रिक
चहल ने अपने शुरुआती 2 ओवर में कोई भी विकेट हासिल नहीं किया था। उन्होंने CSK की पारी का 19वां और अपने तीसरे ओवर में कमाल कर दिखाया।
इस लेग स्पिनर ने अपनी दूसरी गेंद में महेंद्र सिंह धोनी को आउट किया।
इसके बाद उन्होंने चौथी, पांचवीं और छठी गेंद पर क्रमशः दीपक हूडा, अंशुल कम्बोज और नूर अहमद के विकेट लिए। उन्होंने अपने 3 ओवर में 32 रन देते हुए ये 4 विकेट चटकाए।
चहल
चहल ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
चहल IPL में 2 या उससे अधिक हैट्रिक लेने वाले सिर्फ तीसरे गेंदबाज बने हैं। उन्होंने IPL 2022 में भी हैट्रिक हासिल की थी।
उनसे पहले सिर्फ अमित मिश्रा (2008, 2011 और 2013 में 1-1 बार) और युवराज सिंह (2009 में 2 बार) ने 1 से अधिक हैट्रिक ली हैं।
इसके साथ-साथ चहल CSK के खिलाफ हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।
चहल PBKS की ओर से हैट्रिक लेने वाले सिर्फ चौथे गेंदबाज बने हैं।
प्रभ
प्रभसिमरन सिंह ने खेली उम्दा पारी
प्रभसिमरन ने पारी का चौथा करने आए अंशुल कंबोज के खिलाफ छक्का और चौका लगाया।
उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
वह 36 गेंदों में 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 54 रन बनाकर दूसरे विकेट के रूप में आउट हुए। चाइनामैन गेंदबाज नूर अहमद ने पारी के 13वें ओवर में उनका विकेट हासिल किया।
अय्यर
अय्यर ने भी लगाया अर्धशतक
लक्ष्य का पीछा करते हुए PBKS ने जब 44 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाया, तब अय्यर क्रीज पर आए। उन्होंने प्रभसिमरन का अच्छा साथ निभाया।
इस जोड़ी ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 72 रन जोड़ते हुए टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया।
अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अय्यर ने 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
वह 41 गेंदों में 72 रन बनाकर आउट हुए।
ट्विटर पोस्ट
प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुई CSK
PUNJAB KINGS MOVES TO NO.2 POSITION IN THE POINTS TABLE IN IPL 2025.
— Tanuj (@ImTanujSingh) April 30, 2025
- Captain Shreyas Iyer Era for Punjab Kings. 🔥 pic.twitter.com/Lbvvgq2dtE