
IPL 2025: प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम बनी CSK, देखिए शानदार मोमेंट्स
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 49वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) ने चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) को 4 विकेट से हराते हुए अपनी छठी जीत दर्ज की।
एमए चिदंबरम स्टेडियम में हुए मैच में जीत के लिए मिले 191 रन के लक्ष्य को PBKS ने श्रेयस अय्यर (72) और प्रभसिमरन सिंह (54) ने अर्धशतक की मदद से हासिल किया।
आइए इस मैच के शानदार मोमेंट्स पर एक नजर डालते हैं।
कर्रन
कर्रन ने खेली 88 रन की उम्दा पारी
CSK ने जब 21 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट खोया, तब सैम कर्रन क्रीज पर आए।
उन्होंने एक छोर से गिर रहे विकेटों के बावजूद अच्छी रन गति से बल्लेबाजी की और 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह 47 गेंदों पर 9 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 88 रन बनाकर आउट हुए।
उन्होंने सूर्यांश शेडगे के एक ओवर में 2 छक्के और 2 चौके भी लगाए।
ट्विटर पोस्ट
Twitter Post
He's been busy at the crease today 💛
— IndianPremierLeague (@IPL) April 30, 2025
Sam Curran with a 5️⃣0️⃣ and going strong 💪
His first of the season 👏
Updates ▶ https://t.co/eXWTTv7Xhd #TATAIPL | #CSKvPBKS | @ChennaiIPL pic.twitter.com/tTDSBe3GoK
प्रभ
प्रभसिमरन ने लगाया हेलिकॉप्टर शॉट
प्रभसिमरन ने पारी का चौथा करने आए अंशुल कंबोज के खिलाफ छक्का और चौका लगाया। उन्होंने अपने चिर -परिचित अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
इस बीच उन्होंने एक हेलीकाप्टर शॉट भी लगाया।
वह 36 गेंदों में 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 54 रन बनाकर आउट हुए। चाइनामैन गेंदबाज नूर अहमद ने पारी के 13वें ओवर में उनका विकेट हासिल किया।
ट्विटर पोस्ट
Twitter Post
Dhoni-esque Helicopter 🚁
— IndianPremierLeague (@IPL) April 30, 2025
3️⃣rd fifty for Prabhsimran Singh in the season 🫡
Updates ▶ https://t.co/eXWTTv7Xhd #TATAIPL | #CSKvPBKS | @prabhsimran01 pic.twitter.com/g4mAasSvxo
चहल
चहल ने ली हैट्रिक
चहल ने अपने शुरुआती 2 ओवर में कोई भी विकेट हासिल नहीं किया था। उन्होंने CSK की पारी का 19वां और अपने तीसरे ओवर में कमाल कर दिखाया।
इस लेग स्पिनर ने अपनी दूसरी गेंद में महेंद्र सिंह धोनी को आउट किया।
इसके बाद उन्होंने चौथी, पांचवीं और छठी गेंद पर क्रमशः दीपक हूडा, अंशुल कम्बोज और नूर अहमद के विकेट लिए। उन्होंने अपने 3 ओवर में 32 रन देते हुए ये 4 विकेट चटकाए।
ट्विटर पोस्ट
देखिए हैट्रिक का वीडियो
𝙒.𝙒.𝙒 🤯
— IndianPremierLeague (@IPL) April 30, 2025
First hat-trick of the season 😍
Second hat-trick of his IPL career 🫡
Yuzvendra Chahal is his name 😎
Updates ▶ https://t.co/eXWTTv8v6L #TATAIPL | #CSKvPBKS | @yuzi_chahal pic.twitter.com/4xyaX3pJLX
अय्यर
अय्यर ने लगाया अर्धशतक
लक्ष्य का पीछा करते हुए PBKS ने जब 44 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाया, तब अय्यर क्रीज पर आए। उन्होंने प्रभसिमरन का अच्छा साथ निभाया।
इस जोड़ी ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 72 रन जोड़ते हुए टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया।
अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अय्यर ने 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह 41 गेंदों में 72 रन बनाकर आउट हुए।
ट्विटर पोस्ट
अय्यर के छक्के का वीडियो
Hammered down the ground! 💪🏏
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 30, 2025
6, 6, wd, 4 - #ShreyasIyer wants to finish it in a hurry! The captain is going full throttle!
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/KXCjo6jCjI #IPLonJioStar 👉 #CSKvPBKS | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi & JioHotstar! pic.twitter.com/bu1xpneaP8