
IPL 2025: जीत के बावजूद श्रेयस अय्यर पर लगा 12 लाख रुपये का जुर्माना, जानिए कारण
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 49वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) को 4 विकेट से हरा दिया।
इसी के साथ PBKS अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई। इस शानदार जीत के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर को बड़ी सजा मिली है।
दरअसल, मैच में PBKS के धीमी ओवर गति बनाए रखने को लेकर अय्यर पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। अय्यर ने इस गलती को मानकर जुर्माना स्वीकार कर लिया है।
जुर्माना
PBKS ने निर्धारित समय में किए सिर्फ 18 ओवर
PBKS की टीम निर्धारित समय में 18 ओवर ही फेंक पाई थी। ऐसे में उन पर 2 ओवर के लिए बड़ी पेनल्टी भी लगी।
आखिरी 2 ओवर में सिर्फ 4 फील्डर ही 30 गज से बाहर थे। हालांकि इस झटके के बावजूद युजवेंद्र चहल ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 1 ही ओवर में 4 विकेट चटकाए, जिसमें हैट्रिक भी शामिल थी।
यह IPL के इतिहास में उनकी दूसरी हैट्रिक थी।
PBKS ने आखिरी 8 गेंदों पर अंतिम 5 विकेट लिए।
जीत
ऐसे मिली PBKS को जीत
एमए चिदंबरम स्टेडियम में हुए मैच में CSK ने पहले खेलते हुए 190/10 का स्कोर बनाया। जवाब में PBKS ने कप्तान अय्यर (72) और प्रभसिमरन सिंह (53) की पारियों की मदद से 19.4 ओवर में लक्ष्य हासिल किया।
चहल ने अपने शुरुआती 2 ओवर में कोई भी विकेट हासिल नहीं किया था। उन्होंने CSK की पारी का 19वां और अपने तीसरे ओवर में कमाल कर दिखाया।
उन्होंने अपने 3 ओवर में 32 रन देते हुए ये 4 विकेट चटकाए।
टीम
9वीं बार इस संस्करण में जुर्माना लगाया गया
यह नौवीं बार है जब इस संस्करण में धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना लगाया है।
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और राजस्थान रॉयल्स (RR) पर दो बार यह जुर्माना लगा है। मुंबई इंडियंस (MI), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), दिल्ली कैपिटल्स (DC), गुजरात टाइटंस (GT) और पंजाब किंग्स (PBKS) पर एक-एक बार जुर्माना लगाया जा चुका है।
CSK की टीम PBKS के खिलाफ हार के बाद इस संस्करण में प्लेऑफ से बाहर हो गई है।
चौथा
अय्यर ने इस सीजन का चौथा अर्धशतक जड़ा
लक्ष्य का पीछा करते हुए PBKS ने जब 44 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाया, तब अय्यर क्रीज पर आए।
उन्होंने प्रभसिमरन का अच्छा साथ निभाया। इस जोड़ी ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 72 रन जोड़ते हुए टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया।
अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अय्यर ने 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह 41 गेंदों में 72 रन बनाकर आउट हुए।